फिर भी

घर में आग लगने से बाल बाल बचे कमल हासन

Kamal Haasan survives after being burnt in house

साउथ के मशहूर तमिल एक्टर एवं निर्देशक कमल हासन ने शनिवार को हमे यह सूचित किया कि उनके चेन्नई घर में शुक्रवार रात को आग लग गई थी जिसमें उनका बचाव बचाव हो गया. हालांकि उन्होंने यह भी बताया इस हादसे में उन्हें किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुची है. जी हाँ कमल ने शनिवार को एक ट्विट के जरिये अपने स्टाफ का शुक्रिया भी किया और उन्होंने कहा, “मेरे स्टाफ का शुक्रिया. घर में आग लगने से बाल बाल बचें. हमारे फेफड़ों में धुआं भर गया था. जैसे तैसे में तीसरी मंजिल से नीचे तक पहुंचा. में सुरक्षित हूं, हम में से किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची”

बता दें की कमल हासन के बड़े भाई चन्द्र हासन का अभी कुछ दिनों पहले ही दिहांत हुआ है. कमल हासन ने साउथ की फिल्मों नाम कमाने के साथ साथ हिंदी सिनेमा में काफी नाम कमाया है. उनकी एक्टिंग को हर कोई पसंद करता है. पिछले साल कमल हासन फ्रांस सरकार अपने प्रमुख पुरस्कार से नवाज़ा था. यह पुरस्कार उन्हें ‘द नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ के लिए मिला था. इतना ही नहीं कमल हासन को भारत में भी कई पुरुस्कारों से नवाज़ा जा चुका है. इस पुरुस्कार से पहले दिवंगत अभिनेता शिवाजी गणेशन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, नंदिता दास और शाहरुख खान सम्मानित हुए हैं.

रजनीकांत ने अपने दोस्त और जाने माने एक्टर कमल हसन को फ्रांस का ‘द नाइट आफ द आर्डर एंड लेटर्स’ सम्मान मिलने पर बधाई दी है. कमल हासन की दो बेटियाँ है श्रुति हासन और अक्षरा हासन. कमल हासन ने एक दूजे के लिए, सागर, चाची 420, सनम तेरी कसम, सदमा जैसी कई हिंदी फिल्मों में अपनी एक अलग इमेज बनाई है. जी हाँ आज भी उनके फैन्स उनकी फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते है. हमारी तरफ से उनको.

Exit mobile version