हर तबके को ध्यान मे रखते हुए योगी सरकार ने पेश किया अपना पहला राज्य बजट

विपक्षी पार्टियो की मौजूदगी के दौरान यूपी की योगी सरकार ने कल अपना पहला राज्य बजट विधानसभा मे पेश कर दिया है. उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा मे बजट पेश किया. यूपी सरकार ने कुल 3 लाख 84 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. सरकार ने राज्य मे रह रहे हर तबके, समुदाय के लोगो के जीवन-यापन को ध्यान मे रखते हुए अपने बजट मे सभी के लिए उन जरूरी सुविधाओं की ओर ध्यान दिया है. यह बजट पिछले बजट से 10.9 फीसदी अधिक है.

up budget

सत्ता पर काबिज होने के बाद अपने पहले बजट के दौरान सीएम योगी ने राज्य के लोगो के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलो को अपने बजट मे रखा है. सरकार ने खासकर किसानो की कर्ज-माफी को अपने बजट मे काफी तवज्जो दी है. साथ ही बजट मे राज्य के विकास-मार्ग को तेज गति से चलाने के लिए भी काफी योजनाओं का ऐलान किया है. जानिए बजट की कुछ खास बातें-

  1. किसानो को राहत देने के लिए सरकार ने किसान कर्ज माफी के लिए 36 हजार करोड़ का बजट रखा है.
  2. स्कूलो मे बैग बांटने के लिए 100 करोड़ का बजट
  3. उत्तर प्रदेश मे आगरा एयरपोर्ट बनाया जाएगा तथा हेलीकाप्टर सेवा का भी विस्तार करने की योजना
  4. फसलों की उपज बढ़ाने के लिए वर्मी कंपोस्ट की उपलब्धता बढ़ाये जाने की योजना के लिए 19 करोड़ 56 लाख रुपये की व्यवस्था.
  5. अगले 5 वर्षों में 10 प्रतिशत विकास दर प्राप्त करने का लक्ष्य हैं.
  6. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क विकास निगम के लिए 50 करोड़ का बजट.
  7. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
  8. राज्य मे 33200 पुलिसकर्मियो की भर्ति की जाएगी.
  9. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वालों को 1 लाख का अनुदान, सिंधु दर्शन के लिए 10 हजार प्रति व्यक्ति की योजना.

विपक्ष ने कार्यवाही शुरु होने से पहले ही राज्य मे योगी सरकार के गुंड़ा-राज पर लगाम न लगा पाने पर जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा. विपक्ष का कहना है कि योगी सरकार राज्य मे कानून व्यवस्था को सुदृढं करने मे नाकाम रही है. राज्य मे योगी सरकार के आते ही ब्लात्कार और मर्डर जैसी घटनाओं मे काफी इजाफा हुआ है.

सदन मे कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी पार्टियो ने कल आतंकी हमले मे मारे गए अमरनाथ यात्रियो को श्रृद्रांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखा.

आतंकवाद पर कड़े बोल

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं. कहा कि ये एक कायराना हरकत है. आतंकवाद की लड़ाई किसी राज्य की नहीं है, पूरे देश की लड़ाई है. इस लड़ाई में हम सबको सहयोग करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.