कोरांव के लेडियारी में विशाल जनसभा को गृहमंत्री अमित शाह ने किया संबोधित

अमित शाह at कोरांव

प्रयागराज। प्रयागराज से केंद्र और प्रदेश सरकार ने भारतीय संस्कृत को देश के कोने-कोने में पहुंचाने का कार्य किया था। भारत के सम्मान को ऊपर उठाने का कार्य किया था। प्रयागराज में मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर धुलकर आजादी के बाद श्रमशक्ति का सम्मान ना केवल देश बल्कि दुनिया में किया।


इतने सालों में बाबासाहेब आंबेडकर जी को भारत रत्न नहीं दिया था। जब कांग्रेस पार्टी गई तब बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम हुआ। मोदी जी ने संविधान दिवस मनाने की शुरुआत किया। जवाहरलाल नेहरू से लेकर सोनिया राहुल गांधी तक किसी ने सम्मान नहीं किया। आज भी 26 नवम्बर को जब संविधान दिवस मनाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी उसका वहिष्कार करती है। संविधान से जो अधिकार गरीबों बंचितो पिछडो को मिला है। वह भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार संविधान दिवस की शुरूआत करके गरीब कल्याण की मान्यता पर ठप्पा लगाने का कार्य किया है। पंचतीर्थ का अधिकार जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी तक किसी भी कांग्रेस नेताओ ने नहीं किया। डाँ. अम्बेडकर जी के जन्मस्थान पर एक बहुत बडा स्मारक बनाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया। उक्त बातें देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दोपहर कोरांव से भाजपा प्रत्याशी राजमणि कोल के समर्थन में लेडियारी मे जनसभा को संबोधित करते हुए कही और आगे बताया कि सपा-बसपा, बसपा-सपा जातिवाद के आधार पर चलने वाली ये पार्टियां,परिवारवाद के आधार पर चलने वाली ये पार्टियां उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती। उत्तर प्रदेश को क्या मिला, सपा-बसपा कांग्रेस में घोटाले होते रहे। परिवार बाद का शासन, माफिया राज कायम रहा। ग़रीबों, दलितों और महिलाओं का सम्मान तो योगी सरकार ने किया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए ढेर सारे काम गरीबों के लिए किए निःशुल्क मकान,गैस सिलेंडर, शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया। घर-घर विजली पहुचाने का काम, किसानों को सम्मान निधि देने का काम किया।

हम किसानों से कहना आए हैं यह छः हजार तो मिलता ही रहेगा, आप फिर से कमल फूल की सरकार बना दो, पांच साल तक किसी किसान को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। पढ़ने वाली बच्चियों को स्कूटी देने का कार्य भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेंगी, जो पढ़-लिखकर आगे बढ़ेंगे उनको लैपटॉप भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार देंगी, देश में स्वादेशी टीका का विरोध अखिलेश ने करते हुए टीके को मोदी-योगी का बताया और डरकर स्यमं टीका लगवा लिया। मोदी जी ने 130 करोड़ लोगों को टीका लगवा कर सुरक्षा देने का काम किया है। जब लाकडाउन रहा चारों तरफ दुकानें और बाजार कारखाने रोजगार बंद थे तो देश के 80 करोड़ लोगों को नि: शुल्क राशन देकर उनकी चिंता मोदी और योगी सरकार ने किया। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को सुरक्षित करने का कार्य किया है। अतीक अहमद के सपा-बसपा में बड़े जलवें थे कि नहीं? मुख्तार अंसारी सबको परेशान करते थे या नही करते थे? आज कानून का राज है कि नहीं,इनको-जेल मिले या वेल जनता से पूछा तो जनता ने हाथ उठाकर कहा जेल। अमित शाह ने कहा अगर इनको जेल में चाहते हो तो कमल के सामने का बटन दबाना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने ठीक किया। अपराधों में आई कमियों के आंकड़े रखकर प्रत्याशी राजमणि को जिताने की अपील किया। सभा के समय बारा विधानसभा प्रत्याशी बाचस्पति भी पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इसके पूर्व बड़ी माला पहनाकर गृहमंत्री का पदाधिकारियों ने स्वागत अभिनंदन किया। इलाहाबाद की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती,सभा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय, प्रदेश शोशल मीडिया प्रभारी गौरव मिश्र, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, प्रत्याशी राजमणि कोल आदि ने सभा को सम्बोधित किया। नरसिंह केसरी,गंगा प्रसाद मिश्र, शिवदत्त पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर द्विवेदी, मुकेश कोल, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, अजीत प्रताप सिंह,पुष्पराज पटेल, अनूप केसरवानी, श्यामबाबू केशरी आदि के भारी संख्या में कार्यकर्ता के साथ आमजनमास का जनसभा में जनसैलाब मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.