लखीमपुर खीरी की सभी आठ सीटो पर भाजपा ने मारी बाजी

लखीमपुर खीरी की सभी आठ सीटो पर भाजपा ने मारी बाजी कुछ भी असर नहीं पड़ा किसान आन्दोलन का जब की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जमकर मांगे थे वोट -भाजपा प्रत्याशीयो ने नहीं कि थी उतनी मेहनत -वोटरों का कहना है कि हम योगी मोदी को देते है वोट नहीं चला जाति वाद का समीकरण राष्ट्रीवाद पर पड गये मत भारी।

लखीमपुर सदर बीजेपी प्रत्याशी योगेश वर्मा ने पाये 127663 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा को मिले 107085 वोट 20578 वोटो से योगेश वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी उत्कर्ष वर्मा को हराकर जीत हासिल की।

धौरहरा क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी  विनोद शंकर अवस्थी को मिले 113498 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी वरूण चौधरी को मिले 88888 वोट 24610 वोटो से वीजेपी प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी वरूण चौधरी को हराकर जीत हासिल की ।

गोला क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी अरविंद गिरी को मिले 126534 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को मिले 97240 वोट 29294 वोट से वीजेपी प्रत्याशी अरविंद गिरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी विनय तिवारी को हराकर जीत हासिल की ।

कस्ता क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी सौरभ सिंघ सोनू को मिले 103315 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी सुनील लाला को मिले 89498 वोट 13817 वोटो से वीजेपी प्रत्याशी सौरभ सिंघ सोनू ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी सुनील लाला को हराकर जीत हासिल की ।

मोहम्मदी क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी लोकेन्द्र प्रताप सिंह को मिले 99377 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी दाउद अहमद को मिले  94506 वोट 4871वोटो से वीजेपी प्रत्याशी लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी दाउद अहमद को हराकर जीत हासिल की ।

निघासन क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी शशांक वर्मा को मिले 126488 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा को मिले 85479 वोट 41009 वोट से वीजेपी प्रत्याशी शशांक वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा को हराकर जीत हासिल की ।

पलिया क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी रोमी साहनी को मिले 1188640 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी प्रीतेन्द्र सिंह कक्कू को मिले 80735 वोट 38129 वोट से वीजेपी प्रत्याशी रोमी साहनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी प्रीतेन्द्र सिंह कक्कू को हराकर जीत हासिल की।

श्री नगर क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी मंजू त्यागी को मिले 108249 वोट वही प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी राम शरन को मिले 90641वोट 17608 वोटो से वीजेपी प्रत्याशी मंजू त्यागी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी राम शरन को हराकर जीत हासिल की।

पूरे जिले में बीजेपी सपा में हुआ चुनाव बाकी पार्टीयो पर नहीं दिया किसी ने ध्यान पूरे जिले में चल गई योगी मोदी लहर।

बीजेपी की जीत पर खुशीया मनाते  लखीमपुर सदर मे लोग खूब लुटाया गुलाल लगायें जय श्री राम के नारे

धर्मराज शुक्ला फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.