चारा घोटाला:  मामले में लालू को 14 साल की सजा,  तेजस्वी बोले लालू की जान को खतरा

चारा  घोटाला मामले से जुड़े दुमका ट्रेजरी केस में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 14 साल की सजा सुनाई और साथ ही साथ लाख रूपय का जुर्माना भी लगाया. सीबीआई के वकील ने शनिवार को इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि लालू को आईपीसी और करप्शन एक्ट के तहत 7-7 साल की सजा सुनाई गई है जो अलग-अलग चलेगी  मतलब लालू यादव को 14 साल जेल में बिताने होंगे.Lalu prashad yadav

लालू की यह  पेशी भी वीडियो कांफ्रेंस के  जरिए हुई क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती हैं.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जज शिवपाल सिंह ने ट्रेजरी केस में 19 मार्च को लालू यादव को दोषी माना था और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र इस केस में बरी हो गए थे. इतना ही नहीं  लालू यादव पर चारा घोटाले से जुड़े 6 केस दर्ज हैं आज चौथे मामले में सजा सुनाई गई है अभी दो का फैसला आना बाकी है.

तेजस्वी ने कहा कि लालू की जान को खतरा

चारा घोटाला मामले फैसले के बाद लालू यादव की सजा के सुनाए जाने पर उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव की जान को खतरा है तेजस्वी ने कहा है कि bjp हमारे  परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है.

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा है कि लालू यादव के साथ कुछ भी किया जा सकता है क्योंकि BJP लालू यादव से डर रही है अगर वह जेल से बाहर रहेंगे तो BJP अगला चुनाव नहीं जीत पाएगी.  इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस फैसले को ऊपरी अदालत में ले जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.