रामपुरा (जयपुर) में महिलाओं को सशक्त एवं रोजगारपरक बनाने के लिए शिविर का शुभारंभ

कस्बा स्थित रामपुरा गोठवाल कॉलोनी में भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र जयपूर एवं स्वामी विवेकानंद युवती एवं युवा मंडल रामपुरा के संयुक्त सहयोग से खाद्यान्न प्रसंस्करण आधारित 10 दिवसीय अल्पकालीन महिला कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जालसू पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर आशा मोहनपुरिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया।Nehru yuva kendra jaipurइस अवसर पर कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि सांभर लोक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हंसराज खटाबलिया रहे। जिन्होंने नेहरू युवा केंद्र संगठन के महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों से महिलाओं को रूबरू कराया। इस अवसर पर शिविर शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता जालसू ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नवरतन सेन ने की एवं प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत किया।

शिविर प्रशिक्षिका अंजूलता माहेश्वरी एवं मनीषा सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में होने वाली गतिविधियों जैसे आलू चिप्स, मंगोड़ी अचार मुरब्बा, चावल के पापड़, साबूदाना पापड़, मक्का पापड़, मूंग चना पापड़, मैदा, कैंडी, साबुन, सर्फ, फिनाइल आदि खाद्य सामग्री बनाने की विधि एवं आगामी दिनों में प्रशिक्षण शिविर का विवरणिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशा मोहनपुरिया ने सामाजिक क्षेत्र में आए उतार-चढ़ाव की कहानी से महिलाओं को रूबरू कराया और कहा कि महिलाओं को आगे बढ़कर काम करते रहना चाहिए क्योंकि असफलताएं आती रहती हैं पर लगातार प्रयत्न करने से सफलता के कदम चूमती हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार वर्मा कुलदीप वर्मा देव गुडा मनोज चौधरी कंवरपुरा प्रेम देवी महेंद्र चौहान मेघा वर्मा वर्षा वर्मा प्रेम देवी सुगना देवी मंजू देवी मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।एक कदम महिला सशक्तिकरण की ओर: नेहरू युवा केंद्र जयपुर एवं स्वामी विवेकानंद युवा एवं युवती मंडल रामपुरा के सहयोग से महिलाओं के लिए एक अनूठी पहल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को ध्यान में रखते हुए सशक्त महिला सशक्त भारत बनाने के लिए रामपुरा में महिलाओं को सशक्त एवं रोजगारपरक बनाने के लिए खाद्यान्न प्रसंस्करण आधारित 10 दिवसीय अल्पकालीन महिला कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जालसू राष्ट्रीय युवा कोर आशा मोहनपुरिया सांभर लेक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हंसराज खटा बलिया प्रशिक्षण प्रशिक्षिका अंजू लता माहेश्वरी एवं मनीषा सिंह आदि की मौजूदगी में किया गया।

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.