जानिए Google के नए ऐप Google Go के बारे में

भारत में गूगल ने GoogleForEvent के दौरान एक नए ऐप को लॉन्च किया है. यह एक नया ऐप है जिसे खासकर भारत तथा इंडोनेशिया के लिए बनाया गया है. कंपनी के अनुसार यह ऐप इस्तेमाल करने में बेहद आसान है और इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह सस्ते स्मार्टफोन पर भी तेजी से काम करेगा.

Google Go

यदि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन स्लो है तब भी आप अपने फोन में बड़ी आसानी से सर्च कर पाएंगे. कंपनी के अनुसार Google Go ऐप 5 दिसंबर यानी कल से ही यूजर्स के लिए अवेलेबल है. आप इसे प्ले स्टोर पर जाकर भी देख सकते हैं. पर फिलहाल आप इस ऐप के प्रीव्यू वर्जन को ही इस्तेमाल कर पाएंगे ,क्योंकि कंपनी ने अभी तक भारत और इंडोनेशिया में इसका सिर्फ प्रीव्यू वर्जन को ही जारी किया है.

कंपनी का कहना है कि यह एक अगले साल तक एडमिशन स्मार्ट फोन में भी दिया जा सकता है.

सर्च करना होगा इससे और भी आसान

कंपनी के अनुसार जो नए यूजर्स हैं जिन्हें यह तक नहीं पता कि यदि उन्हें कुछ सर्च करना है तो क्या सर्च करना पड़ेगा. और जैसा हम सब जानते हैं छोटे स्मार्टफोन में टाइप करना कितना मुश्किल काम होता है. इसलिए इस ऐप में टाइप फर्स्ट यूज़र इंटरफ़ेस दिया गया है जिसके बाद यूजर्स को ऐप पर केवल एक क्लिक मात्र से ही यह पता चल जाएगा कि वह क्या सर्च करना चाहते हैं और किस तरीके से सर्च कर सकते हैं.इसके साथ ही नए यूजर को मनचाहा रिजल्ट मिल जायेगा वो भी सिर्फ एक क्लिक के साथ.

खास तौर पर कम रैम वाले स्मार्टफोन्स

कंपनी ने Google Go को खासतौर से कम रैम वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया हैं. ये ऐप सिर्फ ५म्ब
का हैं इसकी खासियत ये हैं की इस ऐप में सर्च करने पर 40 % कम डाटा लगता हैं.एडवांस्ड कंप्रेशन टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल कर कंपनी ने इस ऐप को तैयार किया हैं.यदि आप भी इंटरनेट यूजर हैं तो ये आपके लिए भी बहुत ख़ुशी की बात होगी.

Google Go इंग्लिश के अलावा 10 और भाषाओं में भी काम करता है जिनमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. अगर आप दो भाषा- इंग्लिश और हिंदी में सर्च करते हैं तो दोनों को सेट कर सकते हैं ताकि स्विच करने में आसानी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.