एम आधार ऐप: अब आपका आधार कार्ड होगा फोन में।

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाए गए डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए तथा आधार कार्ड की प्रक्रिया तथा रखरखाव को और आसान बनाने के लिए एक ऐप जारी किया गया है. जिसे नाम दिया गया है “एमआधार” ऐप (mAadhaar App).
mAadhaar App

एमआधार ऐप-

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने 19 जुलाई को एम आधार नाम का ऐप जारी किया है जिसे Android फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है यह ऐप अभी बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है तथा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बायोमेट्रिक लिंकिंग भी इस ऐप में दिया गया है।

एमआधार ऐप कैसे करेगा काम

एन्ड्राइड यूजर्स को इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के बाद एक पासवर्ड बनाना होगा, इसके बाद आधार कार्ड का नंबर दर्ज करने के बाद आधार कार्ड बनवाते समय से जो नंबर रजिस्टर किया गया था उस नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा,.

[ये भी पढ़ें : अब आप व्हाट्सऐप पर भी देख सकेंगे यूट्यूब वीडियो]

ओटीपी नंबर को यहां एंटर करने के बाद आधार की सभी जानकारियां जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि आपको एमआधर ऐप में रजिस्टर करना होगा। आधार कार्ड को इस ऐप से रजिस्टर करने के बाद हर जगह आधार कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी उसके लिए आप इस ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन पर आधार नंबर प्रोफाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

IPhone तथा IOS के लिए जल्द होगा उपलब्ध

फिलहाल एमआधार ऐप बीटा वर्जन में उपलब्ध होने के कारण एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, IOS पर यह कब तक आएगा इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन जल्दी ही इसे iPhone के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इतना याद रखें कि यह उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन का मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है जिनका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है वह पास के मोबाइल सेंटर में जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करा सकते हैं।

एमआधार ऐप के खास फीचर्स

1-: एमआधार ऐप में बायोमेट्रिक फीचर दिया हुआ है जिससे डाटा लॉक तथा अनलॉक किया जा सकता है।

[ये भी पढ़ें : एयरसेल ने जियो को टक्कर देने वाला प्लान किया पेश]

2-: ओटीपी का ऑप्शन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

3-: एम आधार एप में प्रोफाइल का प्रयोग करने पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी उपलब्ध हो जाएगा जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि कोई आपके आधार का मिस यूज़ तो नहीं कर रहा है।

4-: इस ऐप में दिए क्यूआर कोड और पासवर्ड से संबंधित ई-केवाईसी डेटा को शेयर किया जा सकता है जिससे ई-केवाईसी और डेमोग्राफिक जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.