माधुसिंह_ऊदट भाभीसा हुकुम कैलाशकंवर भाटी को शादी की 9 वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

madhusingh

ओम बन्ना टाइगर फोर्स नाम की शुरुआत करने वाली शख्सियत सेवा ही जीवन है समाज सेवा कन्यादान मानव सेवा जीव रक्षा रक्तदान जरूरतमंदों को निशुल्क शिक्षा बीमारी से ग्रस्त जरूरतमंद लोगों की मदद गैर राजनीतिक संगठन होने के बावजूद भी निरंतर सक्रिय रूप से कार्य जारी है किसी भी राजनेता की गुलामी नहीं किसी भी पार्टी की चमचागिरी नहीं आजाद भारत का आजाद परिंदा आजादी से अपना जीवन रात दिन खूब परिश्रम करके लोगों की भलाई में इस जवानी को लगा दिया वर्तमान युग देखा जाए तो इस उम्र में बहुत कम साथी होते हैं जो ऐसे कदम उठाते हैं  36 कोम के लोगों के साथ मिलकर सभी को भाई समझ कर अपने दिल में बसा कर लोगों के दिल में राज करने वाले अनेकों कार्यों में देशभर में अपना नाम कमाने वाले संगठन के संस्थापक आदरणीय माधुसिंह जी ऊदट साहब को इस शुभ अवसर पर ढेर सारी बधाइयां समस्त श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स परिवार से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता को भी बधाई आप सभी के जनसहयोग से आप सभी के साथ और सहयोग से बहुत बड़ी ताकत के रूप में आदरणीय उदट साहब अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं !

दो लाइन भाभीसा हुकुम के लिए 

उनकी जीवनसाथी के रुप मै एक ऐसी क्षत्राणी को देखा है |स्वाभिमान भारतीय संस्कृति मान मर्यादा घूंघट प्रथा को कायम रखते हुए लगातार आदरणीय माधु सिंह जी का साथ दिया। पिता परमेश्वर मां नागाणा राय से यही अरदास करते हैं आप जीवन पर ऐसे ही खुश रहो ऐसे ही हंसते रहो ऐसे ही संस्कृति स्वाभिमान को जिंदा रखते हुए अपनी पहचान को और भी आगे बढ़ाते रहो। शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका आदरणीय भाभीसा हुकम द्वारा निभाई जा रही है। फिर वह चाहे उनका पर्सनल हॉस्टल हो या फिर श्री ओम बन्ना निशुल्क शिक्षा केंद्र को समय-समय पर ध्यान रखकर एक महिला होने के नाते जागृति संदेश देकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। लख लख बधाइयां शुभकामनाएं कि आपको जीवन में ऐसा पतिदेव मिला जिनका नाम दुनियाभर में है वह भी अच्छे कार्य में और आदरणीय माधुसिंह जी को भी शुभकामनाएं जिनको लक्ष्मी के रूप में आप जैसी पत्नी मिली ! माधु सिंह जी देशभर में हमेशा लंबी लंबी यात्राएं पता नहीं है कब घर आएगें कितने बजे आएंगे आज किस जिले में है कल किस राज्य में होंगे कल कहां मीटिंग है कल कहां जाना है कल कहां पर धरना है ऐसे सैकड़ों कार्य दिनचर्या के माध्यम से वह अपने जीवन में निरंतर बखूबी से सेवा हेतु समर्पित जीवन जी रहे हैं उसके बावजूद आप उनके लिए बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरी हो आपका साथ ही उनकी सफलता है।

आप जैसी महान बहनों के लिए लिखना कम पड़ जाएगा  मां जगदंबा नागाणा राय की कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

खुश रहो खुब तरक्की करो

फिर भी न्यूज जितेन्द्र सिंह तहसील आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.