अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई, 34वां राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्टिंग की गई

अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक रायसिंहनगर के हनुमान मंदिर धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें संगठन के 34वां राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्टिंग की गई व किसानों की कर्ज मुक्ति ,स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसल का भाव, आवारा पशुओं का प्रबंध, किसानों की जमीन कुर्की बंद करने, फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण करने, सरसों चने की सरकारी खरीद शुरू करने.

34th National Conference

रायसिंहनगर विजयनगर में सरकारी कॉलेज खोलने, ट्रैक्टर ट्राली व्यवसायिक टैक्स रद्द करने ,गंगानगर में मेडिकल कॉलेज व कृषि विश्वविद्यालय खोलने ,फसल बीमा के नाम पर लूट बंद करने ,इ ग न प में 31मार्च तक 4 में से दो समूह में सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर गांव में किसान संसद आयोजित करने ,23 जनवरी को रायसिंहनगर में किसानों का विशाल प्रदर्शन अगर मांगे नहीं मानी गई तो 8 फरवरी को गंगानगर कलेक्टर कार्यालय पर महापडाव की घोषणा।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.