किसान सभा की बैठक, 1 मई को हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर का घेराव

दिनांक 26 अप्रैल को अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी हनुमानगढ़ की और हनुमानगढ़ के किसान भवन प्रेस वार्ता करते अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष किसान नेता कामरेड बलवान, कामरेड रामेश्वर वर्मा, जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीराम मेघवाल DYFI के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी CITU के जिला सचिव बलदेव मक्कासर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सयुक्त सचिव रोहतास सोलंकी जिला कमेटी सदस्य सुरेश स्वामी सुरेन्द्र शर्मा, कामरेड रघुवीर वर्मा कामरेड BS पेन्टर बहादुर सिंह चौहान रणवीर कडवासरा सुभाष मक्कासर आदि मौजूद रहे।

किसान सभा की बैठक

प्रेस वार्ता करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड बलवान पूनिया ने कहा की 13 सितंबर 2017 का समझौता लागू कर KCC में भी प्रत्येक किसानों के 50_50 हजार रुपये कर्जा माफ किया जाए 2017 सावनी फसल का बकाया पड़ा फसल बीमा क्लेम दिया जाए नहरों में पूरा पानी दिया जाए बारानी क्षेत्र को नहरी घोषित किया जाए 2017 बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाए।

गांधी बड़ी ओबीसी बैंक में 2016 का सावनी फसल का बकाया पड़ा फसल बीमा क्लेम दिया जाए नरेगा को खेती से जोड़ा जाए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर फसलों के लाभकारी भाव दिए जाएं इन सभी मांगों को लेकर अगामी 1 मई को अखिल भारतीय किसान सभा और CITU सहित सभी जनसंगठनो द्वारा हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा, CITU के प्रदेश संयुक्त सचिव रामेश्वर वर्मा ने कहा किसान और मजूदर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हमला बोलेगे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.