फिर भी

इन मैच में लगे सबसे ज्यादा शतक

Most centuries in these matches

क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. बल्लेबाज जब क्रीज पर आता है तो वो यही सोचता है कि वह निश्चित तौर पर बड़ी पारी खेलकर शतक बनाएगा. शतक लगाना बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और हल्लेबाज इस उपलब्धि को अपने नाम करना चाहता है. आज हम आपको बताएंगे वनडे इतिहास के उन मैचों के बारे में जिनमें शतकों की झड़ी गई गई और दर्शकों को लगा जैसे मैच में शतकों की बारिश हो गई हो. आइए जानते हैं वनडे इतिहास के उन मैचों के बारे में जिनमें सबसे ज्यादा शतक लगे.

1. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 शतक): 10 नवंबर 1998 को खेले गए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में वनडे इतिहास के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा शतक लगे. लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में कुल (4) शतक लगे. जिसमें 2 शतक पाकिस्तान की तरफ से ठोके गए तो वहीं 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जड़े. पाकिस्तान की तरफ से इजाज़ अहमद और यूसुफ योहाना ने शतकीय पारी खेली, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिग ने शतक ठोके. मुकाबले को कंगारुओं ने जीता था.

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 शतक): सूची में दूसरे स्थान पर है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला. 30 अक्टूबर 2013 को नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में कुल 4 शतक लगे. इस मुकाबले में भी दोनों टीमों की तरफ से 2-2 शतक लगे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन और जॉर्ज बेली ने शतक लगाए और 350 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. तो वहीं भारत की तरफ से शिखर धवन और विराट कोहली सैकड़ा जड़े. दोनों के शतकों की दम पर भारत ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.

3. भारत बनाम इंग्लैंड (3 शतक): भारत और इंग्लैंड के बीच 7 सितंबर 1986 को खेले गए मुकाबले में कुल 3 शतक लगे. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से 2 बल्लेबाजों ने, तो वहीं भारत की तरफ से 1 बल्लेबाज ने शतक ठोका. इंग्लैंड की तरफ से मार्श और बून ने शतक लगाए तो वहीं भारत की तरफ से श्रीकांत ने शतकीय पारी खेली. मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था.

Exit mobile version