शौचालय के प्रयोग के लिये सभी को करे प्रेरित- जिलाधिकारी

हरदोई: स्वच्छता जागरुकता के लिये आयोजित कन्या जूनियर हाईस्कूल चांद बेहटा में 05 जनवरी से चल रहे 07 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।

District Magistrate

इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस शिविर का आयोजन छात्र/छात्राओं द्वारा विशेषज्ञों द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण एवं आपदा प्रबन्धन, सामाजिक कल्याणकारी, स्वास्थ्य जागरूकता, देश की शासन प्रणाली एवं सांस्कृतिक विरासत, शिक्षा तथा लोक कल्याण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण इलाको के लोगों में जागरूकता लाने और उससे सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया है और इस जानकारी को और आगे बढ़ाने के लिये जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हे देश और प्रदेश एवम जनपद नौजवानों से काफी उम्मीद है और एनएसएस के छात्र/छात्राओं को उप जिलाधिकारी के माध्यम से तहसील स्तर पर जोड़ा जायेगा और तहसील व ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से लोगो को प्रेरित करने और गांव में लोगो को शासन की सभी योजनाओं से रूबरू कराया जायेगा।

अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में जाने के उपरान्त गांव की महिलाओं को कुपोषण और स्वस्थ्य सम्बंधी जानकारी दी जाये तथा गर्भवती महिलाओं को होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी देने के साथ-साथ स्वच्छता की दृष्टि से शौंचालय बनवाकर उसका प्रयोग करने के लिये भी प्रेरित करें।

कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शिविर के बारे जानकारी देते हुये सीएसएन पीजी कालेज के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को शौचालय के प्रति प्रेरित करना था कार्यक्रम के समापना के बाद प्राचार्य ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि इस सात दिवसीय एनएसएस के विशिष्ट शिविर में सीएसएन कालेज के छात्र/छात्राओं को विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है।

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी दयाशंकर सिंह यादव, सीनियर प्रचार्य संदीप कुमार सिन्हा सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र/छात्रायें मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरूण कुमार मौर्य ने किया।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.