मुंबई बनाम बैंगलोर: आज मुंबई की लगातार हार को जीत में बदलेंगे ये 3 स्टार खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 का 14वा मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात्रि 8:00 बजे से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पर खासा दबाव बना हुआ है क्योंकि अब तक खेले गए तीन मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा मुंबई इंडियंस टीम के लिए यह मुश्किल का समय है क्योंकि 2017 की चैंपियन इस साल शुरुआती मैचों में हार का सामना करेगी यह किसी ने नहीं था किंतु आज के मैच में बेंगलुरु के खिलाफ ये 3 स्टार खिलाड़ी मुंबई को विजय बना सकते हैं.bumrah and padya

पांड्या ब्रदर्स

आईपीएल 2017 के फाइनल की बात की जाए तो पांड्या ब्रदर्स ने पुणे सुपर जॉइंट् के खिलाफ मुंबई इंडियंस को तीसरी बार चैंपियन बनाने में बढ़ा योगदान दिया था. किंतु आईपीएल 2018 में अब तक पांड्या ब्रदर्स बहुत बड़ा योगदान नहीं दे पाए हैं दोनों ही भाइयों का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस की जीत के लिए काफी नहीं है. इस मैच में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से बड़े योगदान की उम्मीद है तब कहीं जाकर मुंबई इंडियंस की ताकत बढ़ेगी.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम में सनसनी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले जसप्रीत बुमराह इस बार आईपीएल में अब तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिस तरह वह अपनी वर्कर गेंदों से बल्लेबाजों की विकेट उखाड़ते हैं वह देखने लायक होता है किंतु आईपीएल 2018 में अब तक जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी से कोई खास कमाल नहीं कर पाए. मुंबई इंडियंस को बेंगलुरु के खिलाफ जसप्रीत बुमराह से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी.

रोहित शर्मा

अगर टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की बात की जाए और यदि भारतीय पिचों पर की जाए तो इस बल्लेबाज का सामना शायद ही कोई कर पाए. किंतु अब तक खेले गए पहले तीन मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल शांत रहा है. यह वही बल्लेबाज है जिसने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 क्रिकेट का भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाया था. किंतु इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, आजके मैच में रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद करना बिलकुल भी बेईमानी नहीं होगी.

मुंबई इंडियंस आज अपने चौथे मैच में बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाती है तो उसके लिए अंतिम चार में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.