प्राइमरी पाठशाला में देखी गई लापरवाही

आज आगरा जिला के ब्लोक खन्दौली के ग्राम शेरखां में प्राइमरी पाठशाला पर लापरवाही देखी गई गांव के लोगों ने मुझे बताया कि पाठशाला के कई कमरों पंखे और लाइट चालू है तो मेने जाकर खिडकी से झांक कर देखा तो पंखे चल रहे थे फिर मेंने पता किया कि पाठशाला की चाबियां किस के पास रहती हैं कुछ बच्चों ने बताया कि राम भरोसी की बीबी के पास है तो मेने एक बच्चे को उनके घर भेज कर पता करबाया तो पता चला कि भूरा की बीबी के पास चाबियां रहती है फिर बहां पर में खुद गया तो पता चला कि चाबियां तो प्रधानाध्यापक मैडम पर हैं.

primary school

फिर मेने अपने पापा राम अबतार चौहान जी से मैंडम का फोन नं पता किया और कई बार फोन करने पर फोन नहीं उठाया गया क्यों कि 19 तारीख से 23 तारीख तक स्कूल बंद है ऐसे में मैडम को ध्यान रखना चाहिए कि हम जब किसी सरकारी स्कूल में काम कर रहे है और तनखा 50000 मिल रही सरकार ही खयाल नहीं रखा जाय यह तो बहुत गलत बात है.

मैंडम को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि पांच दिन में कितनी बिजली खर्च होगी क्योंकि स्कूल में मीटर तो लगा नहीं नुकसान सरकार का ही हो रहा है पर क्या फक्र पडता है मैडम को तो टायम पर तनखा मिल ही जाती है.

[स्रोत- बब्लू चौहान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.