बगड़-झुंझुनू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे-अमर रहे।

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121 जयन्ती तथा विद्यालय का 28वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर श्री अर्जुनदास जी महाराज थे। अध्यक्षता जिला उपप्रमुख- श्री बनवारी लाल जी सैनी ने की।

Netaji Subhash Chandra Bose

अतिथि महामण्डलेश्वर श्री अर्जुनदास जी महाराज ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा मानव की निव होती है जिसे ग्रहण करना अपना अधिकार है, नेताजी ने अपनी शिक्षा ग्रहण करके देश हित महान कार्य करके एक गहरी छाप लगा दी ठीक नेताजी की तरह हि विद्यार्थीयो आपको भी देश हित मे उतम कार्य करके अपने स्कुल, माता- पिता, गाव का नाम रोशन करना होगा ।

काग्रेस के जिला प्रवक्ता श्री मुरारी सैनी, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री पवन मावंडिया, चेयरमैन श्रीमती सुशीला बुन्देला, महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के संरक्षक श्री सतीश सैनी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया।

Netaji Subhash Chandra Bose

10वी बोर्ड परीक्षा में नगर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जयन्त सैनी, लोकेश सैनी, कविता सैनी को सम्मानित किया गया। गुणात्मक और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रदान करने पर श्रीमती कान्ता सैनी, श्री उदित नारायण योगी, श्री प्रमिल कुमार, श्रीमती नीलम शर्मा का अभिनन्दन किया। निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने स्वागत भाषण तथा अतिथि परिचय करवाया।

व्यवस्थापक श्रीमती सुनीता शास्त्री, सचिव श्री अमित सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व श्रीमती अनिता सैनी व श्रीमती कान्ता सैनी ने किया। आभार और धन्यवाद प्रधानाध्यापक श्री राम सैनी ने ज्ञापित किया।

महेन्द्र शास्त्री, निदेशक
राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़-झुंझुनू

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]
PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.