अब WhatsApp पर गलती से किये गए मैसेज को कर सकते हैं रिटर्न

अगर WhatsApp पर आप कोई मैसेज गलती से सेंड कर देते हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है अब आप उस मैसेज को वापस भी ले सकते हैं. WhatsApp पर रिकॉल फीचर आने की चर्चाएं काफी समय से फैली हुई थी. अब WhatsApp ने आप के इस इंतजार को खत्म कर दिया है. अब आप (delete for everyone) फीचर के तहत गलती से किए गए मैसेज को वापस ले सकते हैं.whatsapp group descriptionअभी यह फीचर iOS और विंडोज फोन के लिए ही उपलब्ध किया गया है जानकारी के अनुसार जल्द ही इस फीचर को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस फीचर के तहत आप टेक्स्ट मैसेज, GIF फाइल, फोटो, लोकेशन और कॉन्टेक्ट डिटेल भी वापस ले सकते हैं मगर ध्यान रहे मैसेज को वापस लेने में 7 मिनट से ज्यादा नहीं हो.

[ये भी पढ़ें: जानिए कब नहीं होगा WhatsApp का मैसेज Recall]

जी हां, आप WhatsApp के इस नए फीचर का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आप भेजे हुए मैसेज को 7 मिनट से कम समय में ही रिकॉल कर ले. अगर आप iOS या फिर विंडो फोन यूजर हैं, फिर भी इस फीचर का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो अभी अपने WhatsApp को Google Play से अपडेट कर सकते हैं या फिर WhatsApp को रिमूव कर दोबारा इंस्टॉल भी कर सकते हैं.

मगर ध्यान रहे यह फीचर तभी काम करेगा जब सेंडर और रिसीवर दोनों के पास अपडेटेड वर्जन हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.