अब घर लेने के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी होगी

अब आप कभी यह नहीं कह सकते की सरकारी बैंक ग्राहकों का ध्यान नहीं रखते हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ने पिछले 10 महीनों में पहली बार अपने सभी ऋणों पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह कटौती .05 प्रतिशत की करी है। यह कटौती सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में हुई है जिसके कारण स्टेट बैंक के होम लोन, कार लोन, पर्सनल और बिजनेस लोन सस्ते हो जाएँगे। Home Loanइस कटौती से पूर्व स्टेट बैंक ने अपनी यह कटौती जनवरी में की थी और अब इस कटौती के बाद एम सी एल आर की दरें इस प्रकार होंगी:

अवधि पुरानी दर नई दर
एक साल 8 % 7.95%
एक दिन 7.75 % 7.70%
तीन साल 8.10 % 8.15%

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लागू की गई यह नयी दरें एक नवंबर से लागू हो गईं हैं। यह घोषणाएँ एसबीआई के नए चेयरमैन रजनीश कुमार के पद सम्हालने के एक हफ्ते के अंदर ही आ गईं हैं। इस प्रकार यह नए चेयरमैन का अपने उपभोक्ताओं को तोहफा है। बैंक की इस राहतभरी घोषणाओं से उपभोक्ताओं को तुरंत फायदा मिलना शुरू हो गया है।

[ये भी पढ़ें: GST की टैक्स दरों में बदलाब जानिए किन चीजों के घटेंगे दाम]

एसबीआई ने न केवल सामान्य उपभोक्ताओं को बल्कि कामकाजी महिलाओं को भी यह तोहफा अलग से मिला है। अब इस कटौती के बाद इन महिलाओं को 30 लाख रुपए तक का ऋण 8.30% की ब्याज दर पर मिलेगा और यही ब्याज दर 8.40% हो जाएगी अगर ऋण राशि 30 लाख से 75 लाख तक होगी। इसके अतिरिक्त घरेलू महिलाओं को 30 लाख रुपए तक का ऋण राशि की ब्याज दर 8.40% और यदि ऋण राशि 30 से 75 लाख है तो ब्याज दर 8.50% है।

ऋण राशि ब्याज दर
कामकाजी महिलाएं 30 लाख तक 8.30%
  30-75 लाख 8.40 %
गैर कामकाजी महिलाएं 30 लाख तक 8.40 %
30-75 लाख 8.50 %

स्टेट बैंक के कदमों का अनुसरण करते हुए कुछ अन्य बैंकों ने भी अपने उपभोक्ताओं को यह तोहफा दिया है। इलाहाबाद बैंक ने .15%  की कमी करते हुए सीमांत लागत ब्याज दर को 8.45 से घटाकर 8.30 कर दिया है। इस बैंक की नयी दरें इस प्रकार हैं:

अवधि नयी ब्याज दरें
1 वर्ष 8.30%
2 वर्ष 8.50%
3 वर्ष 8.55%
1 दिन 7.80%
3 महीने 8.10%
6 महीने 8.20%

एक अन्य बैंक कर्नाटक बैंक है जिसने एक साल के लिए बेंचमार्क लेंडिंग दरों में कमी कर दी है। यह कमी .10% की है। सभी बैंको द्वारा जारी की गई यह कटौती की घोषणा का फायदा हालांकि 1 नवंबर से मिल रहा है लेकिन इस कहानी में थोड़ा झोल है। असल में जिन उपभोक्ताओं ने पहले से ऋण लिया हुआ है उन्हें इस कटौती का लाभ लेने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इन लोगों के लिए दरें वही हैं जो पहले निर्धारित कर दी गईं थीं। यह कुछ समय के लिए होंगी और जैसी ही यह अवधि समाप्त होगी उन्हें नयी दरों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जबकी नयी दरों का यह लाभ उन लोगों के लिए तुरंत हैं जिन्होनें नए ऋण लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.