अपने गांव गालड़ पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सोनिका टांडी का हुआ भव्य स्वागत

राजगढ़ तहसील के गालड़ गांव की बेटी जूनियर हॉकी टीम की अंतराष्ट्रीय खिलाडी और हालही में जापान में आयोजित महिला एशिया कप विजेता टीम की सदस्य रही सोनिका टांडी का जीतकर अपने गांव में पहली बार आने पर पद्मश्री कृष्णा पूनिया पूर्व मंत्री एवं वर्तमान तारानगर विधायक जयनारायण पूनिया एवं पूरे गांव वालों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा गांव के राजकीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।Sonika tandi with krishna pooniaकार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जयनारायण जी पूनिया ने की। जयनारायण पुनिया ने अपने संबोधन में देश में बेटियो के लिए चलाए गए “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि हमे बेटियो को कोख में नही मारना चाहिए ,उन्हें इस दुनिया में आने दो। क्या पता कोनसी कोख से कल्पना चावला, पि.टी. उषा, कृष्णा पूनिया, सोनिक टाडी का जन्म हो जाये और हम सब का नाम रोशन करे और हमारा मान बढ़ाए। साथ ही जयनारायण पूनिया ने सोनिका के पिता जगदीश जी और पूरे परिवार को शुभकामनये दी।Sonika Tandi with Krishna pooniaपद्मश्री कृष्णा पूनिया ने सोनिक को बधाई देते हुए कहा कि आज इस छोटी बहन की वजह से पूरे देश में इस छोटे से गांव गालड़ का जिक्र है। बेटियां बाप की पगड़ी होती है। और उनकी वजह से ही बाप का सिर हमेशा गर्व से उठता है। आज सोनिका ने इस बात को साबित कर दिया। आज हमें बेटी-बेटा के फर्क को भुलाकर दोनों की एक जैसी परवरिश करनी चाहिए। बेटियो को पंख फैलाने दे। मुझे विश्वाश है, हमारे गांव, तहसील के हर घर से सोनिका निकलेगी और हमारा मान बढ़ाएगी।

सोनिक ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि हमे अपने लक्ष्य के प्रति सच्चा प्रयास करना चाहिए।अगर हम सच्चा प्रयास करेंगे तो हमारा लक्ष्य हम एक दिन अवश्य पा लेंगे। कार्यक्रम में कृष्णा पुनिया, जयनारायण जी पूनिया, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

[स्रोत- विजय रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.