विजयदशमी के अवसर पर नेता और अभिनेता देशवासियो को कुछ इस तरह दे रहे है शुभकामनाएँ

आज पूरे देशभर में दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है आज के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने अधर्मी रावण का वध करके सीता माता को राक्षसों के चुंगल से छुड़ाया था. विजय दशमी का त्यौहार इसलिए भी खास होता है क्योंकि भगवान रामचंद्र जी ने धर्म का रास्ता अपनाते हुए अधर्म पर विजय प्राप्त की थी. हालांकि उन्हें धर्म के रास्ते पर चलते हुए काफी संकट और मुश्किलों का सामना करना पड़ा था किन्तु अंत में सत्य की ही जीत हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजयदशमी पर शुभकामनाएँ

हमें भी भगवान रामचंद्र की तरह धर्म और सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए, इस रास्ते में हमें कुछ कठिनाइयां और कुछ बुराइयों का सामना भी करना पड़ेगा. किन्तु हमें डरना नहीं चाहिए क्योंकि अंत में जीत धर्म और सत्य की ही होती है, पूरे देश में सत्य की असत्य पर जीत देखते ही बनती है पूरा देश आज खुशियां मना रहा है.

इसी बीच भारत के बड़े नेता और अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल से सभी देशवासियों को कुछ इस तरह शुभकामनाएं दी हैं चलिए हम आपको एक-एक करके बताते हैं-

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ट्विटर हैंडल से विजयदशमी के शुभ अवसर पर ट्वीट करके कहा “विजय दशमी के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं”.

बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार ने भी विजयदशमी की शुभकामनाएं अपने ट्विटर हैंडल से दी “दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए अक्षय कुमार ने कहा आपकी बुराइयाँ और कठिनाइयाँ रावण के साथ जलकर भस्म हो जाएं और जो तुम चाहते हो वह सफलता आपको मिले”.

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सभी देशवासियों को अपने ट्विटर हैंडल से विजयदशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी के शुभ अवसर पर अपने ट्वीट में कहा “अधर्म, अन्याय एवं बुराईयों पर धर्म, सत्य एवं न्याय के विजय का पर्व विजयादशमी सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र के लिये मंगलमय हो, हमारी शुभकामना है”

ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा “यह समय जश्न मनाने का है अगर संसार अच्छाई की ताकत देखना चाहता है तो इससे बड़ा कोई और उदाहरण नहीं है”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.