श्रीगंगानगर जिले में 23 नवंबर को तीसरे युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय परतीसरे युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 23 नवंबर को सुबह 9.30 बजे मीनाक्षी सेतिया अरोड़वंश गर्ल्स कॉलेज के मुकेश ऑडिटोरियम में होगा. वहीं उससे पहले ब्लॉक स्तरीय आयोजन 15 से 17 नवंबर के बीच निर्धारित स्थानों पर किया जाएगा।Meeting for yuva sanskritik mhotsab in shree ganga nagarइस युवा महोत्सव में 15 से 19 वर्ष के कोई भी अध्ययनरत अथवा गैर अध्ययनरत युवा भाग भी ले सकेंगे। युवा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें जिला कलेक्टर श्री ज्ञाना राम ने आयोजन को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि युवा महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करना, राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त हो रही कला का संवर्धन और संरक्षण और उसको प्रोत्साहित करना है।

इस युवा महोत्सव का लक्ष्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण व छात्रावृति की सुविधा देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उन्हें स्वावलंबी बनाना है। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय आयोजन और ब्लॉक स्तरीय आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, चेयरमैन, सरपंच इत्यादि को भी आमंत्रित करें।

जिला कलेक्टर श्री ज्ञानाराम ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसके अलावा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव को सदस्य नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तरीय आयोजन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में आगामी एक-दो दिन में बैठक बुलाकर ब्लॉक स्तरीय आयोजन की जगह और अन्य तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए। 10 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर अधिकारी पूरी तैयारी कर लें। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वो पंचायतीराज, जिला उद्योग केन्द्र, रोजगार, महिला एवं बाल विकास, स्वायत्त शासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पुलिस, एनसीसी इत्यादि के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पूरी तैयारी कर लें।

युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर नोडल एजेंसी स्काउट गाइड को बनाया गया है पिछली बार स्काउट गाइड ने ही महोत्सव का आयोजन किया था। पहली बार महोत्सव का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र ने करवाया था। बैठक में युवा महोत्सव की प्रभारी अधिकारी और स्काउट गाइड की सीओ श्रीमती मोनिका यादव ने बताया कि पिछले साल महोत्सव में कुल 16 प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई थी जिन्हें इस बार बढ़ाकर 26 कर दिया है।

इन 26 प्रतियोगिताओं में सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गायन, नाटक, बात कहना, रम्मत, क्लासिकल डांस कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, एकल गायन, चित्रकला, आशु भाषण, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट्स सोलो में सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, भजन, रावण हत्था, अलगोजा, खड़ताल, फड़, कामायांचा व कटपुतली की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

प्रत्येक ब्लॉक से 77 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। बैठक में जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री विश्राम मीणा, जीएम डीआईसी श्रीमती मंजू नैण गोदारा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, आरएसएलडीसी की जिला प्रबंधक श्रीमती सेतु परमार, सीओ स्काउट गाइड श्रीमती मोनिका यादव, एडीओ प्रारंभिक श्री अंग्रेज सिंह, पीटीआई श्री लक्ष्मीनारायण पारीक समेत ब्लॉक स्तरीय स्काउट गाइड के स्थानीय संघ सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.