PhirBhi Likh Lo Pratiyogita

‘अपनी कलम को दे नई पहचान’

Phirbhi.in के लिए लिखे: अपने गांव और शहर की आवाज बने साथ ही चुने अपने सपनो का करियर!                                                                                           प्रस्तुतकर्ता iBijnor Media Pvt Ltd

महत्वपूर्ण तारीख:

प्रतियोगिता शुरू होगी: 15 मई 2017
प्रतियोगिता की अवधि: 30 दिन
प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा होगी: 30 जून 2017

प्रतियोगिता के पुरस्कार:

टॉप पोस्ट व्यूज के अनुसार शीर्ष 25 विजेताओं की घोषणा की जाएगी

  • पहले 1 से 5 को मिलेंगे INR 3000 कैश+500 शॉपिंग कार्ड.
  • पहले 6 से 13 को मिलेंगे INR 1000 कैश+500 शॉपिंग कार्ड.
  • पहले 14 से 25 को मिलेंगे INR 500 कैश+500 शॉपिंग कार्ड.

प्रतियोगिता के दिशा निर्देश:

1 – इंटर्न कैंडिडेट अपनी स्टोरी/आर्टिकल Phirbhi.in कंटेंट टीम के साथ शेयर करेंगे, कंटेंट टीम रिव्यु करने के बाद Phirbhi.in वेबसाइट पर लाइव करेंगी. इंटर्न को सूचित किया जाता है स्टोरी उनकी खुद की लिखी होनी चाहिए कही और से कॉपी नहीं होनी चाहिए, अगर कंटेंट टीम ने पाया की आपकी स्टोरी कही से कॉपी है तो आपकी भागीदारी रद्द की जा सकती है. अपनी स्टोरी और पिक्चर (image) इस ईमेल पर शेयर करे: phirbhistory@gmail.com.

2 – इंटर्न अपनी लाइव पोस्ट को अपने दोस्तों, रिस्तेदारों, परिवार वालो, सोशल मीडिया में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप पर जितना ज्यादा हो सके शेयर करे ताकि उनकी लाइव पोस्ट के पेज व्यूज ज्यादा से ज्यादा आ सके जिससे की उन्हें पहले 25 विजेताओं की सूचि में शामिल होने का मौका मिल सके.

3 – Phirbhi.in सभी हिस्सा लेने वाले इंटर्न को आमंत्रण पत्र (Invite Letter) व प्रशंसा पत्र (Appreciation Letter) देगी.

4 – इंटर्न कैंडिडेट स्टोरी/आर्टिकल के विषय (टॉपिक) खुद चुने जो भी आप अपने समाज को दिखाना चाहते है जैसे: Trending News, Facts, Reality आदि को आप अपनी रूचि के अनुसार लिख सकते है इसकी आपको छूट है किन्तु ध्यान रहे आपकी जानकारी सच्ची और आपकी खुद की लिखी होनी चाहिए.

प्रतियोगिता की नियम व शर्ते:

1 – इंटर्न को 10K पेज व्यूज की जरुरत होगी उनके लाइव पोस्ट पर, 25 विजेताओं के लेवल में प्रबेश के लिए.

2 – जो इंटर्न 10K पेज व्यूज का लेवल पार करते है, उनका नाम Phirbhi.in पर उनकी लाइव पोस्ट के साथ आएगा.

3 – प्रतियोगिता की अवधि 30 दिनों की होगी व विजेताओं की घोषणा 15 दिन बाद में होगी.

4 – पहले 25 विजेताओं (पेज व्यूज के हिसाब से) को Phirbhi.in पर एक स्थायी लेखक (पत्रकार) बनने का मौका दिया जायेगा.

5 – प्रतियोगिता हिंदी भाषा में होगी, स्टोरी में कम से कम 350 वर्ड्स (शब्द) होने चाहिए… 350 शब्दों से कम की स्टोरी को अस्वीकार भी किया जा सकता है.

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यहाँ क्लिक करे और फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे

प्रतियोगिया में भाग लेने के लिए या किसी भी सहायता के लिए संपर्क करे-
ईमेल करे: info@phirbhi.in
कॉल करे: +91-9015048273

स्टोरी और पिक्चर (image) इस ईमेल पर शेयर करे: phirbhistory@gmail.com

iBijnor Media Pvt Ltd. All Rights Reserved.