वरदान सा साबित हुआ, राजगढ़ का निःशुल्क कैंसर कैंप

राजगढ़ (सादुलपुर) में मारवाड़ी युवा मंच बैंगलोर की ओर से आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर जहां आम लोगों के लिए लाभकारी साबित हुआ, वहीं दर्जनभर लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नही है।

वरदान सा साबित हुआ,राजगढ़ का निःशुल्क कैंसर कैंप

श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से आयोजित उक्त शिविर 14 मार्च की शाम को श्री रूलीराम लुहारीवाला भवन में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 312 स्त्री-पुरुषों की अत्याधुनिक उपकरणों से विभिन्न प्रकार की जांच की गई। शिविर में परीक्षण करवाने के लिए आए सभी जनों के रक्त की सीबीसी जांच की गई।

इसके साथ ही 72 जनों के डिजिटल एक्स-रे, 17 जनों की सीए125, 13 जनों की पीएसए जांच, तीन जनों की एएफबी तथा 8 जनों की एलईपी जांचें प्रशिक्षित टेक्नीशियनों द्वारा की गई। कैंसर जांच वेन के प्रभारी आनंद सिंह सहित सहयोगी सनोज रावत, अमरीश चौधरी, शबनम प्रवीण, डीपी पांडे तथा साजिया सुल्ताना ने 2 दिनों तक लगातार सेवाएं दी।

शिविर में जांच सेवाएं देने वाले सभी छः टेक्नीशियनों का मंच की बैंगलोर शाखा के अध्यक्ष सचिन पांडिया तथा वार्ड 14 की पार्षद अनुसुइया पारीक ने शिविर सम्पन्न होने पर स्वागत कर विदाई दी। इस शिविर आयोजन में श्री रूलीराम लुहारीवाला परिवार का भी सहयोग रहा, जिन्होंने जनकल्याणकारी कार्यक्रम में निःशुल्क भवन तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.