प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार

mukhya mantri yogi aadityanath

प्रयागराज : प्रयागराज की धरती पर जब आता हूं तो संगम नगरी मां गंगा यमुना सरस्वती के पावन मिलन केंद्र संगम को बार-बार प्रणाम करने का मन करता है। भगवान राम और निषाद राज के मिलन की पवित्र भूमि है। एक समय पवित्र भूमि प्रयागराज के नाम से लोग ड़रने लगें थे। बड़े बड़े माफिया इकठ्ठे हो गए थे। ग़रीबों के जमीन हड़पने लगें थे। महोत्सव के नाम केवल सैफई महोत्सव होता था। अब अयोध्या दीपावली है। मथुरा वृन्दावन का रंगोत्सव है। काशी में देव दीपावली है। अब मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण कर रहे हैं दिल्ली मात्र छः घंटे में बाईरोड तय कर लेंगे पहुंच। हमने बेहतर कनेक्टिविटी दूरी ही नही कम की बल्कि दिलों को जोड़ने का काम भी किया है। हमनें दंगा मुक्त प्रदेश ही नहीं दिया है। बल्कि भयमुक्त प्रदेश भी दिया है। हम हमारी सरकार मोदी जी के नेतृत्व में एतिहासिक कार्य किए जीवन भी बचाया और जीविका भी बचाया उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी पियूष रंजन निषाद के समर्थन मे फुटवा तारा मुख्यालय के बगल करछना में  खचा-खच भरें एतिहासिक भीड के विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। और केंद्र राज्य सरकार के नि: शुल्क दो-दो बार राशन आदि की उपलब्धियां गिनाते हुए फ्री टीकाकरण करावाने बालो लोगों से हाथ उठवाया तो एकतरफा हाथ उठ गए योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा-बसपा की सरकार होती तो इसको भी मार्केट में ब्लैक कर देती। बिना भेदभाव के सुविधाएं 2017 से क्यों नहीं मिलती थी,यह आप सभी को सोचना है। अभी जो दिया वह झलक है,आगे फ्री रसोई गैस दीपावली होली पर मिलेगी,फ्री में 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं की यातायात सुविधा मिलेगी,फ्री बिजली अन्नदाता को देंगे,बेटी के जन्म से स्नातक तक मिलने वाली राशि बढ़ाएंगे। युवाओं को टेवलेट या स्मार्टफोन देंगे, हर परिवार मे एक रोजगार या स्वारोजगार देगे। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग ने कम्पलेन कर दी कि युवाओं को देने की आवश्यकता क्या है? मैंने ज़बाब बनाकर दिया केवल सैफई खानदान का अधिकार है और किसी का नहीं। घबराईए मत एक करोड़ से दो करोड़ आगे देंगे। “निश्चितं होकर भारतीय जनता पार्टी को बोट दीजिए कोई बाल-बाका नहीं कर पाएगा”|

निश्चितं होकर भारतीय जनता पार्टी को बोट दीजिए कोई बाल-बाका नहीं कर पाएगा- योगी आदित्यनाथ

मुख्य मंत्री की अपील पहले मतदान करें, फिर करे जलपान

पांचवें चरण चुनाव के बाद भाजपा बहुमत से काफ़ी आगे होगी, फिर तीन सौ पार

सपा-बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन भी मार्केट में ब्लैक कर देती- योगी आदित्यनाथ

मैं भारतीय जनता पार्टी संयुक्त प्रत्याशी पियूष रंजन निषाद के जीत के लिए आप सब के बीच अपील करने आया हूं। चार चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। पांचवें चरण के चुनाव के रूझान से भाजपा बहुमत से काफ़ी आगे बढ़ चुकी होगी। छठे चरण में मेरे यहां, सातवें चरण में मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा, फिर एकबार तीन सौ पार का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी पार कर रही है। लोगों से अपील किया पहले मतदान करें,फिर करे जलपान करें। सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने कहा यह चुनाव नहीं चुनौती है, आपको पियूष रंजन को एतिहासिक मतों से जिताना होगा। इसके पूर्व प्रत्याशी पियूष रंजन निषाद ने स्वागत अभिनंदन भाषण करते हुए योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद मांग क्षेत्रीय जनता को आंतक से मुक्ति दिलाने का आशीर्वाद मांगा। सभा में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला,विभूति नारायण सिंह,वृजेश पटेल, शिवनाथ निषाद,वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष शोभ नारायण द्विवेदी, ज्ञान सिंह पटेल, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, राजेश शुक्ला,डां.भगवत पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,सविता शर्मा, अवधेश उमर वैश्य, जय सिंह पटेल, प्रकाश शुक्ल प्रचंड,मनोज गुप्ता, प्रवीण सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, दिलीप शुक्ला,अजय सिंह, प्रदीप पाण्डेय, नागेश्वर निषाद, पृथ्वी पाल सिंह आदि के साथ भारी संख्या में भाजपा,अपना दल, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं संग आमनागरिको का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

सूर्यप्रकाश त्रिपाठी फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.