iPhone X की प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू

iPhone के दीवानों के लिए इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि 27 अक्टूबर से Flipkart पर iPhone X की प्री-बुकिंग शुरू होने जा रही है. iPhone X दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध है जिसकी कीमत क्रमशः 89000 और 102000 रूपए है. iPhone X भारतीय बाजार में 3 नवंबर से उपलब्ध हो जाएगा. iPhone XiPhone X में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है यह कैमरा iPhone X के टॉप पर दिया गया है और यह एक इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी पर चलता है इसका मतलब है कि आप अंधेरे में भी इसका फायदा उठा सकते हैं. इतना ही नहीं iPhone X वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है और एप्पल ने दावा किया है कि iPhone X की बैटरी आईफोन 7 से 2 घंटे ज्यादा चलेगी.

आइए आपको बताते हैं iPhone X फोन की विशेषताएं

डिस्प्ले 5.8 इंच सुपर रेटिना डिसप्ले
इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी, 256 जीबी
फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सेल
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल + 12 मेगापिक्सेल
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11
प्रोसेसर M11  मोशन  
 चिपसेट A11 Bionic 64-bit
कनेक्टिविटी 4G, 2G, 3G, 4G LTE


एप्पल का दावा है कि फेस रिकग्निशन लॉक सिस्टम फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम से ज्यादा सुरक्षित है.  इतना ही नहीं iPhone X में आप एनिमेटेड  इमोजी भी बना सकते हैं मतलब आप अपने हर एक एक्सप्रेशन का इमोजी भी बना सकते हैं और  दोस्तों से साझा कर सकते हैं. तो जल्दी ही तैयार हो जाइए iPhone X के लिए   क्योंकि 2 दिनों में आपका इंतजार खत्म होने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.