हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रेम कुमार धूमल बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार को चुन लिया है. हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उम्मीदवार का नाम घोषित करने के साथ-साथ अमित शाह ने यह भी कहा है कि धूमल जी ही 18 दिसंबर के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे.Prem Kumar Dhumalहिमाचल प्रदेश चुनाव में BJP की ओर से धूमल ही कैंपेन का नेतृत्व करेंगे तथा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं एक बार 1998 से 2003 तक तथा दूसरी बार 1 जनवरी 2008 से 25 दिसंबर 2012 तक.

हिमाचल प्रदेश राज्य में 9 नवंबर को मतदान होगा और 18 दिसंबर को विजेता का नाम घोषित किया जाएगा. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी अपनी रणनीति के अनुसार प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से उम्मीदवार न उतारकर हमीरपुर सीट से उम्मीदवार बनाया हैं क्योंकि बीजेपी भली भांति जानती है कि इस सीट को निकालना बहुत ही मुश्किल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.