स्थानीय रिपोर्टर के लिए नियम व शर्ते

फिरभी न्यूज़ भारत के ग्रामीण क्षेत्र की खबरों को प्रकाशित कराने के लिए अग्रणी है. ये अभियान फिरभी न्यूज़ स्थानीय लोगो के साथ मिलकर चला रहा है, जिसमे भारत के सभी प्रदेशों के अलग-अलग शहरों और गांव से स्थानीय रिपोर्टर अपने आस-पास की खबरें फिरभी न्यूज़ को प्रदान कर रहे है. फिरभी न्यूज़ उन खबरों को सत्यापित करके Phirbhi.in पर स्थानीय रिपोर्टर के वास्तविक नाम के साथ प्रकाशित कर रहा है.

जिसके लिए फिरभी न्यूज़ अपने स्थानीय रिपोर्टर को एक ID कार्ड प्रदान करता है जिसके तहत रिपोर्टर और फिरभी न्यूज़ के बीच की नियम व शर्ते:

1 – ये ID कार्ड आपकी पहचान है कि आप फिरभी न्यूज़ के लिए अपने शहर से वास्तविक जानकारी इकट्ठा करते है.
2 – ये ID कार्ड आपको, आपके शहर की कोई भी सच्ची एवम वास्तविक जानकारी लेने के लिए अनुमति देता है.
3 – इस ID कार्ड का आप कही भी अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे.
4 – इस ID कार्ड को रद्द करने का पूरा अधिकार फिरभी न्यूज़ के पास है.
5 – फिरभी न्यूज़, इस ID कार्ड के जरिये आपकी पहचान करता है की आप अपने आस-पास की खबरें फिरभी न्यूज़ में प्रकाशित कराते है.
6 – रिपोर्टर को सूचित किया जाता है फील्ड से जानकारी जुटाते हुए, अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य के खुद जिम्मेदार रहेंगे.

————————————————————————————————–

फिर भी, Phirbhi.in प्राइवेसी पॉलिसी में आपका स्वागत करते है.

Phirbhi.in एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जहाँ ताज़ा खबरे पोस्ट की जाती है जैसे राजनीति, कारोबार, खेल, मनोरंजन टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, सेहत आदि से जुड़ी वास्तविक व सत्यापित ताज़ा खबरे साझा की जाती है.

यूजर फिरभी का कैसे इस्तेमाल कर सकते है – यूजर, शेयर की गयी जानकारी को अपनी मर्जी से पढ़ सकते है व अपनी कीमती रॉय कमेंट करके दे सकते है.

फिरभी पर जो खबरे पोस्ट की जाती है उनके अनुभव के बारे में कंमेंट के जरिये अपनी रॉय दे सकते है यूजर Phirbhi.in पर किसी तरह की आपत्ति जनक भाषा में कंमेंट या अनावश्यक कंमेंट ना करे यूजर दूसरे यूजर की कमेंट
पर गलत बर्ताव ना करे यूजर को किसी अन्य यूजर से या फिर भी से कोई दिक्कत है तो सीधे हमे contact us पर जाकर मेल करे.

फिरभी, यूजर की ये जानकारी ले सकता है – Phirbhi.in पर आने वाले यूजर की जानकारी हम Google Analytic के जरिये लेते है जैसे: internet protocol, internet service provider, location, type of browser, date/time and number of clicks इस तरह की जानकारी लेते है किन्तु यूजर की कोई भी जानकारी किसी अन्य के साथ शेयर नहीं
करते है.

फिरभी पर कूकीज का इस्तेमाल नहीं करते है – Phirbhi.in वेबसाइट कूकीज का इस्तेमाल नहीं करती है हमारे एडवरटाइजिंग पार्टनर जो Google Adsense के जरिये विज्ञापन चलाते है वो कूकीज का इस्तेमाल कर सकते है.

नियम व शर्ते-

हमे उम्मीद है यूजर फिर भी की प्राइवेसी पॉलिसी का पालन करेंगे, अगर कोई यूजर प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाप हम एक्शन ले सकते है यूजर की कमेंट या जो भी गतिविधि वेबसाइट पर होगी उससे
डिलीट कर सकते है या बेन कर सकते है.

सर्वाधिकार सुरक्षित – हमें पूरा अधिकार है प्राइवेसी पॉलिसी को बदलने का यूजर की कंमेंट को डिलीट या वेबसाइट से हटाने का, स्पैम करने का हमें उम्मीद है यूजर Phirbhi.in की प्राइवेसी पॉलिसी नहीं तोड़ेंगे. आगे भविष्य में Phirbhi.in की प्राइवेसी पॉलिसी में हम कोई बदलाब करेंगे तो पहले प्राइवेसी पॉलिसी सेक्शन में अपडेट करके बताएँगे.

अगर आपको Phirbhi.in की प्राइवेसी पॉलिसी से कोई दिक्कत है तो हमें अपनी परेशानी मेल के जरिये भेजे, हमारी ईमेल आईडी है: info@phirbhi.in.

All rights reserved. iBijnor Media Pvt Ltd