बिजनौर के नजीबाबाद का कदीर अहमद गिरफ्तार, मुंबई 1993 सीरियल ब्लास्ट से जुड़े है तार

bijnor ke najibabad ka qadir ahamad giraftar

आज की सबसे बड़ी खबर नजीबाबाद (बिजनौर) के एक शख्स कदीर अहमद को 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट से जुड़े होने के कारण यूपी एटीएस ने बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कदीर 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए हथियार और विस्फोटकों की खेप पहुंचाने में मदद करता था.

12 मार्च 1993 में हुई ये बारदात इतना दिल दहला देने वाली थी कि उसको आज भी भुला पाना बहुत मुश्किल है. यह घटना भारतीय इतिहास में सबसे विनाशकारी बम विस्फोट घटना थी इस बम विस्फोट में 257 लोगो कि मौत हुए थी और 717 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

यूपी एटीएस आईजी असीम अरुण के मुताबिक 1993 मुंबई ब्लास्ट के लिए टाइगर टाइगर मेमन द्वारा सप्लाई किए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री जो जामनगर (गुजरात) मे उतरती थी, उसमें कदीर का भी बहुत बड़ा रोल था. फिलहाल यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस कदीर से पूछताछ कर रही हैं. वहीं इसके बाद बिजनौर में न्यायालय से ट्रांज़िट रिमांड मिलने के बाद कादीर को गुजरात ले जाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.