लो जी… राहुल गाँधी ने माना 2014 से पहले कांग्रेस अहंकारी हो गई थी

कहते हैं जब कोई चीज किसी के पास ज्यादा लंबे समय तक रहती है तो उसे उस चीज़ की कीमत कम लगने लगती है कुछ ऐसा ही 2004 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी के साथ हुआ था. राहुल गांधी ने अपने कैलिफोर्निया के भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी अहंकारी हो गई थी जिसका खामियाजा उसे 2014 के लोकसभा इलेक्शन में भुगतना पड़ा.RAhul Gandhi[Image Source: ANI]

दरअसल में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं और उन्होंने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने कहा कि 2014 के इलेक्शन से पहले कांग्रेस पार्टी को अहंकार हो गया था क्योंकि पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी भारत पर राज कर रही थी जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

[ये भी पढ़ें: राहुल गाँधी ने कन्फर्म कर ही दिया अब मैं प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हूँ]

राहुल ने कहा ऐसा होना स्वाभाविक है

राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी को अहंकारी जरुर बताया किन्तु उन्होंने इसके पीछे अहंकारी होना एक स्वाभाविक बताया क्योंकि अगर किसी के पास कोई चीज ज्यादा लंबे समय तक रहती है तो उसे उस चीज की कीमत कम लगने लगती है. ठीक उसी तरह कांग्रेस भी 2004 से भारत पर राज कर रही थी तो उसे भी लगा कि अब जिंदगी भर भारत पर राज करेगी और उसे इस बात का अहंकार हो गया परन्तु यह अहंकार ज्यादा दिनों तक नहीं चला 2014 के लोक सभा इलेक्शन में टूट गया.

[ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के ये मंत्री क्यूँ दे रहे हैं इस्तीफा]

फिर से करेंगे भारत के विकास की तैयारी

राहुल गांधी ने कहा जो 2014 के चुनाव में हुआ उसे कांग्रेस भूल जाना चाहती है और एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है. जिससे 2019 के लोकसभा इलेक्शन में हम लोगों का विश्वास जीत पाए और भारत को एक नए विकास की ओर ले जाएं इसके लिए पार्टी में अंदरूनी तैयारी शुरू हो चुकी है जिससे कि बीजेपी को 2019 के इलेक्शन में कड़ी टक्कर दे पाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.