राजगढ़ कोर्ट में बरसाई गोलियों का विरोध तारानगर में

आज तारानगर में राजगढ़ (सादुलपुर) के मुंसिफ कोर्ट में पेशी पर आये दो युवकों अजय जैतपुरिया एवम उसके दोस्त गुर्जर पर अज्ञात लोगो ने कोर्ट परिसर के अंदर इन दोनों पर गोलियां चलाई जिसमे दोनों युवक घायल हो गए, और देर रात उनकी मौत भी हो गई।

Rajgarh court premises opposes firing in Taranagar

जिससे नाराज़ तारानगर के लोगो ने आज उपखंड अधिकारी तारानगर को ज्ञापन देकर, इसके पीछे क्या कारण है तुरन्त प्रभाव से इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच हो एवम अपराधियो को जल्द-जल्द से गिरफ्तार करे। एवम जो पुलिस प्रशासन के अधिकारियो की इस लापरवाही के खिलाफ भी कार्यवाही हो, जैसी मांगे रखी है।

[ये भी पढ़ें: राजगढ़ के कोर्ट परिसर में चली गोलियां]

इस मौके पर हरिसिंह बैनीवाल ने कहा कि इस घटना से आमजन में भय व्याप्त है । आमजन का विश्वास आज कानून से उठने लगा है। राज्यपाल महोदय को तुरन्त प्रभाव से इस मामले में हस्तक्षेप कर बरती गयी लापरवाही के प्रति कार्यवाही करनी चाहिये ताकि प्रदेश में शांति और कानून पर लोगो का विश्वास बना रहे। साथ ही समाज में मौजूद अपराधियो की गिरफ्तारी हो।

इस मौके पर तारानगर के काफी लोग मौजूद रहे, सबने मिलकर उपखंड अधिकारी कार्यलय के सामने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.