जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से राजगढ़ की जनता परेशान

राजगढ़ सादुलपुर के प्रमुख गांव सिद्धमुख उप तहसील मुख्यालय पर आज 22 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पद्मश्री कृष्णा पूनियां का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। सिद्धमुख पहुंची श्रीमती पूनियां को मोटरसाइकिल जुलूस के साथ समारोह स्थल तक ले जाया गया एवं पुष्प वर्षा के साथ उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।

कृष्णा पूनियां

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूनियां ने कहा कि वह राजगढ़ क्षेत्र की जनता के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देगी। उन्होंने राजगढ़ की नई बुंगी योजना से तारानगर ले जाए जाने वाले जल की चर्चा करते हुए कहा कि जब राजगढ़ के लिए योजना बनी है तथा तारानगर में पर्याप्त पानी है, तो फिर जन राजगढ़ की जनता के हिस्से पर क्यों डाका डाला जा रहा है ?

अफसोस की बात यह भी है कि भाजपा और बसपा के जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन है, तो लगता है कि निश्चित ही कहीं ना कहीं उनकी भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन का उल्लेख करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते जनता परेशान है। अगली सरकार कांग्रेस की आएगी और इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

पूर्व प्रधान श्रीमती निर्मला सिंघल ने भाजपा और बसपा दोनों पर ही दलित समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ दलितों के नाम पर वोट बटोरे जाने का कार्य किया जा रहा है, मगर अब जनता ना सिर्फ समझ चुकी है बल्कि उनको कृष्णा पूनियां जैसा विकल्प भी मिल गया है।

इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुल्तान सिंह जांगिड़, सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व उपप्रधान बनवारी लाल मेघवाल, सरपंच रमेश पूनियां एवं सरपंच विक्रम सिंह पूनियां, सीताराम प्रजापत, करतार सिंह टांडी, मुकेश इन्दौरा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। आज के समारोह में भीम सेना के बंशीलाल किरोड़ीवाल अपने साथियों के साथ आज कृष्णा पूनियां के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.