सशक्त व प्रभावी पैरवी से गैरइरादतन हत्या करने के 06 आरोपियों को हुई आजीवन कारावास व 20 हजार के अर्थदण्ड की सजा

gonda

दिनांक 01.08.2001 को थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आपसी रंजिश को लेकर बलवा, मारपीट व गैरइरादतन हत्या की घटना घटित हुई थी। जिसमें अम्बर सिंह घायल होकर बेहोश हो गये थे तथा ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । इस संबंध में थाना तरबगंज पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त- 01.राघवराम, 02. नन्द कुमर, 03. गंगाराम, 04. रामदीन, 05. बेचन, 06. पप्पू सिंह नि0गण मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज गोण्डा तथा अन्य 01. प्रेमनाथ, 02. रामू सिंह, 03. हरनाम सिंह, 04. केदार सिंह नि.गण मनहना पूरे मनियाएं, 05. सूर्य प्रकाश व 06. श्रवण कुमार नि.गण जमथा पुरे द्गिगपाल करसा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बलवा, मारपीट व गैरइरादतन हत्या की घटना के इन अभियोगो को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल ने प्राथमिकता पर रखते हुए इसकी निरन्तर प्रभावी पैरवी की। मॉनिटरिंग सेल व थाना तरबगंज के पैरोकार मुख्य आरक्षी अजय सिंह के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायधीश (E.C Act)  चतुर्थ कोर्ट गोंडा ने 06 अभियुक्तो को आजीवन कारावास व रुपये 20 हजार के अर्थदंड का सजा तथा अन्य 06 अभियुक्तों को 03 वर्ष के कारावास व रु. 3000 के अर्थदण्ड  की सजा सुनाई है।

अभियुक्तगण का नाम पता-

1.राघवराम पुत्र बाबूलाल नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

  1. नन्द कुमार पुत्र शम्भू शर्मा नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।
  2. गंगाराम पुत्र आत्माराम नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद

4.रामदीन पुत्र चैतू नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा

5.बेचन पुत्र राम उदित नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

6.पप्पू सिंह पुत्र भजराम नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

7.प्रेम नाथ पुत्र अम्बर सिंह नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

8.रामू सिंह पुत्र अम्बर सिंह नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

9.हरनाम सिंह पुत्र धीरज सिंह नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

  1. केदार सिंह पुत्र धीरज सिंह नि. मनहना पूरे मनियाएं थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।
  2. 11.सूर्य प्रकाश पुत्र हरिनाम सिंह नि. जमथा पूरे द्विगपाल करसा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।
  1. श्रवण कुमार पुत्र आशाराम नि.जमथा पूरे द्विगपाल करसा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग

01.मु.अ सं.- 92ए/2001, धारा 147,148,149,304,308,323,324,504,506 भादवि.थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

02.मु.अ.सं.- 92/2001, धारा 147,148,149,307,323,324,504,506 भादवि. थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।

बृजेश सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.