गुड़ामालानी में बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण एसबीआई बैंक में घुसे चोर, तोड़े ताले

पड़ोस में शादी समारोह देखकर चोरों ने बनाया बैंक लूटने का प्लान, गुड़ामालानी की SBI बैंक में रात को अज्ञात चोरों ने बैंक सट्टर के ताले तोड़कर बैंक में लूट करने की कोशिश की गैस कटर से ताले तोड़कर स्ट्रॉग रूम में घुस गए। चोरों ने ताले तो तोड़ दिए लेकिन लॉकर के अंदर का लॉक नहीं टूटने से वारदात को अंजाम नहीं दे पाए जिससे बड़ी वारदात होने से बच गई चोरी की इस वारदात में बैंक प्रबंधक की बङी लापरवाही सामने आई आ रही है। पुलिस के मुताबिक बैंक प्रबंधन सुरक्षा व सावधानी के मापदण्डों की पालना नहीं करना सामने आ रहा है।

गुड़ामालानी की SBI बैंक

प्रबन्धक को कैश की भी नहीं जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक से केस के बारे में जानकारी चाहिए तो शाखा प्रबंधक को यह भी मालूम नहीं था कि वारदात के दौरान बैंक में कितना कैश था। इसकी जानकारी भी बैंक प्रबन्धक नहीं बता पाए प्रबंधक ने कहा कि कार्यालय ओर सर सैफ रूम में रखे रजिस्ट्रर में देखने के बाद ही बैंक में कितना पैसा था इसकी जानकारी मिल पाएगी।

बैंक की लापरवाही आई सामने
बैंक में सुरक्षा को लेकर व्यवस्था नहीं होने से बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। क्योंकि जब चोरों ने बैंक में वारदात को अंजाम देने के लिए बिना तोड़ फोड़ किए डबल लॉक पारकर के बड़ी आसानी से चोर स्ट्रांग रूम घुस गए किसी को भनक तक नहीं लगी इससे प्रथम दृष्टया बैंक की लापरवाही सामने आ रही है न तो सिक्यूरिटी अलार्म बज़ा और ना ही फायर अलार्म बजा कितना ही नहीं रात के समय सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात नहीं था।

नजदीकी रेस्टोरेंट में चल रहा था शादी समारोह
SBI बैंक के नजदीकी रेस्टोरेंट में बड़े धूमधाम से शादी समारोह आयोजित हो रहा था। शादी समारोह आयोजित होते देख बदमाशों ने बैंक को निशाना बनाया लेकिन बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर बदमाशों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देने की कोशिश कैसे की जैसे किसी को भनक तक नहीं लगी।

सिक्योरिटी अलार्म पर लिख रखे थे। पासवर्ड
पुलिस द्वारा जानकारी में बैंक अधिकारियों ने बताया कि सिक्योरिटी अलार्म खराब था लेकिन सिक्योरिटी अलार्म पर ही पासवर्ड लिख रखे थे। जिसकी वजह से सिक्योरिटी अलार्म को बदमाशों ने बजने नहीं दिया बैंक कर्मचारियों की लापरवाही ने कर्मचारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है इस तरह से लापरवाही बरतना बड़ा सवाल है

पुलिस अधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों की ली क्लास
वारदात की घटना की सूचना के बाद बालोतरा एडिशनल ASP कैलाश दान रतनू, गुडामालानी CO रामनिवास सुंडा, ने बैंक का मौका मुआयना किया प्रथम दृष्टया SBI बैंक कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर बैंक कर्मचारियों की क्लास ली गई जिसमें बैंक कर्मचारी चुप्पी साधते नजर आए।

एफएसएल की टीम भी पहुंची मौके पर
बैंक में चोरी की घटना के बाद स्पेशल टीम को सूचना दी गई एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए। आरोपियों की तलाश में टीमें गठित पुलिस कप्तान गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार एडिशनल एएसपी कैलाश दान रतनू वे सीओ रामनिवास सुण्डा के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर जगह जगह CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कमर कस ली है पुलिस से जल्द से जल्द वारदात का खुलासा करने की उम्मीद है।

[स्रोत- नरीगाराम सारण]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.