लेफ्टिनेंट बनकर लौटे पूर्व छात्र का सादुलपुर के स्कूल ने किया सम्मान

राजगढ़ (सादुलपुर) के मोहता पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र हेमन्त पूनियां को विद्यालय के प्रांगण में सम्मानित किया गया एवं साथ ही एक समारोह का भी आयोजन भी किया गया। हेमंत पूनिया हाल ही में एनडीए से शिक्षण/प्रशिक्षण के बाद सेना में लेफ्टिनेन्ट पद पर चयनित हुए हैं।Lieutenantमोहता संस्थानों के प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ताम्बी, प्राचार्य आर.के. अरोड़ा, उप प्राचार्य इन्द्रसिंह, कैलाश भोजाणियां, जयवीर सिंह की आदि ने हेमंत पूनिया को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र आदि भेंट कर अभिनन्दन किया।

इस आयोजन पर विधार्थियो को सबोधित करते हुए पूनिया ने विधार्थियो को देश सेवा में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया। पूनिया ने विधार्थियो को NDA के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उसमें प्रवेश लेने की पूरी प्रक्रिया को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया। पूनिया ने भारत की सुरक्षा-शांति में सेना के योगदान एवम उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधार्थियो से सेना में भर्ती होने का आवाहन किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज में एक सैनिक को मिलने वाले प्यार और देश से मिलने वाले सम्मान के बारे में भी विधार्थियो को अवगत करवाया।

इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय एवम जिला स्तर,अन्य प्रतियोगिताओ में विद्यालय के जिन छात्रों ने विशेष स्थान प्राप्त किया उन विधार्थियो को हेमन्त पूनियां के हाथों पुरस्कृत करवाया गया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.