शालेय विद्यार्थियों नें जाना पुलिस का काम काज

पुलिस थाने में चलने वाले काम काज कि जानकारी लेने के लिये विद्यर्थी सिविला लाईन पुलिस थाने में पहुचे. थाने में आए विद्यर्थीयो को पुलिस निरीक्षक अनवर शेख ने उचित मार्गदर्शन कर थाने मे चलने वाले काम काज तथा पुलिस को उपलब्ध करवाऐ गए हथियारो की जानकारी दि. वही उनके कक्ष में विद्यार्थियो नें अपने सवाल पुछे का विस्तारपुर्वक जवाब वहा पर मौजुद अधिकारीयो ने दिया. बाल मन काफी नाजुक होता है उसे जैसे ढाला जाये वो वैसे हि तैय्यार होता है.

Police

पुलिस को लेकर नागरीको के मन में अच्छी नही है. जिस्से वह अपने बच्चो को भी पुलिस के बारे में गलत हि जानकारी देते जैसे कि बच्चो के माता – पिता सोचते. इसी बात को ध्यान में रखते हुऐ स्वामी विवेकानंद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक मराठी स्कुल की मुख्यध्यापिका बैतुले मैडम, लंगोटे मैडम, गावंडे सर, मते सर नें पुलिस के काम काज की जानकारी विद्यार्थियो को देने के लिये कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया था.

सिविल लाईन पुलिस थाने पहुचे सभी विद्यार्थीयो का पुलिस निरीक्षक अनवर शेख, सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल नंद, महिला पुलिस निरीक्षक सुवर्णा गोसावी ने स्वागत किया. पुलिस निरीक्षक के कक्ष में विद्यार्थीयो को पुलिस कर्मचारी से लेकर पुलिस अधिक्षक की पहचान कैसे होती है इसकी जानकारी दी. वगी बच्चो की साहयता के साथ उन्हे आकस्मित स्थिती मे एम्बुलेंस तथा पुलिस की मदद के लिये उपलब्ध करवाए गए टेलिफोन ( लेडलाईन ) नंबर बताये गये कक्ष में उपस्थित विद्यार्थियो ने पुलिस निरीक्षक अनवर शेख से कई सवाल किए जिसमे पुलिस ऑफीसर बनने के लिये क्या करे, आप 24 घंटे जनसेवा करते तो परिवार के लिये समय कब देते है

Police

पुलिस बनने के लिये कौन सी ट्रेनिंग ली, दुर्घटना के बाद घायल की मदद करने की इच्छा होती है किंतु पुलिस के टर से वह आगे नही आते है, पुलिस पेट्रोलिंग का अर्थ क्या, आप चोरो को कैसे पकडते है, पुलिस का कर्तव्य क्या है, घर मे चोर आये तो क्या करे, शहर में बढ रही अपराधिक घटनाओ को रोकने के लिये पुलिस क्या कर रही है, चोरी गया सामान वापस मिलता है क्या एैसे कई सवाल विद्यार्थीयो ने पुछे. विद्यार्थियो द्वार पुछे गए प्रत्येक सवाल का जवाब पुलिस अधिकारीयो ने जवाब दिया अधिकारीयो नें जवाबदेते हुए उनकी शंका का निवारन किया. जिसके बाद स्टेशन डायरी, वायरलेस सेट, पुलिसको दिए गये हथियार, थाने में बना लॉकअप की जानकारी दि गई.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.