आगरा में 24 अगस्त से 26 अक्टूबर तक धारा 144

आगरा : आने वाले कुछ दिनाें में धार्मिक कार्यकर्मो काे देखते हुए प्रशासन ने आगरा में धारा 144 लगा दी. जिसका समय 24 अगस्त से 26 अक्टूबर है क्योंकि इस बीच में गणेश विसर्जन, रामबारात, बकरीद, विश्वकम्रा पूजा, महाराजा अर्गसेन जयन्ति, दशहरा विजयदशमी, मोहर्म, बाल्मिकि जयन्ति, दीपावली, गोर्वधन पूजा, भैया दोज, रामलीला, जनकपुरी महोत्सव एवम उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवम छेत्रीय निदेश कर्मचारी चयन आयोग इलहाबाद उतर प्रदेश अधीनस्त चयन बोड् लखनउ की परीक्षा हैं.Dhara 144 in Agra

इसके आलावा अनेक परिस्तिथियाँ हैं. जिन अवसर पर असमाजिक तत्व समस्या पैदा कर सकते हैं. इस प्रकार की गतविधियों को रोकने के लिए तथा अाम जनजीवन एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों की सुरक्षा करने व शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने तत्काल प्रभाव से निरोधात्मक कार्यवाही करना जरुरी हो गया है.

ये प्रतिबंध प्रभारी अपर मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त धाम्रिक समारोह एवं परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था काे बनाये रखने के लिए किया गया है. कुछ हो उसके बाद प्रशासन कुछ करे उससे तो बेहतर ही कि पहले से ऐसे इंतजाम करे जाये कि कोई गलत इस्तिथि पैदा ही न हो और न ही कोई जन जीवन प्रभावित हो.

[ये भी पढ़ें : मुंबई में तेज़ बारिश का कहर, अस्पताल तक हुए जलमग्न]

अगर कानून व्यवस्था सही न हो तो क्या होता हैं उसका नजारा आप हरियाणा में देख ही चुके हैं किस प्रकार बेक़सूर लोग मारे जाते हैं, किस प्रकार लोगो के घर जलाये जाते हैं और प्रकार आम जनजीवन प्रभावित होता हैं तो उससे बेहतर है कि आप पहले से ही इंतजाम करके रखे.

[स्रोत – बबलू चौहान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.