आज करण जौहर ने इस फिल्म ‘इत्तेफाक’ के तीन नए पोस्टर आज रिलीज़ कर दिए है. इस फिल्म के पोस्टर और फिल्म के बारे जानकारी देने से पहले आपको यह बता दें की यह फिल्म जाने-माने मशहूर डायरेक्टर और प्रोडूसर यश चोपड़ा की साल 1969 में इसी नाम यानि ‘इत्तेफाक’ से फिल्म आई थी. बता दें इस फिल्म को बी. आर. चोपड़ा ने प्रोडूस किया था. इस फिल्म में राजेश खन्ना और नन्दा जैसे कलाकार मुख्य रोल में थे. वैसे तो आप सभी जानते है की यश चोपड़ा हमेशा ही रोमांटिक फ़िल्में बनाने के मशहूर रहें है लेकिन उन्होंने ‘इत्तेफाक’ जैसी थ्रिलर भी बनाई है.
[ये भी पढ़े : आज ताइवान में रिलीज हुई ‘बाहुबली-2’, क्या आमिर की फिल्म ‘दंगल’ को दे पाएगी टक्कर]
आप शायद इस बात से भी अनजान होंगे की यह राजेश खन्ना की 17 सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. जी हाँ अब बात करें इस पोस्टर की इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना तीनों के अलग अलग पोस्टर रिलीज़ किए गए है. तीनों ही पोस्टर्स में इनका लुक बहुत ही जबरदस्त दिखाई दे रहा है. इन पोस्टर के बारे में जानकारी देने से पहले आपको यह भी बता दें की यह फिल्म साल 1969 में यश चोपड़ा की फिल्म का रीमेक ही है. उस ज़माने यह फिल्म तो सुपरहिट रही थी. बता दें इन पोस्टर्स की जानकारी करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट अपने फैन्स के साथ साझा की है.
Would you believe me if I say it was all just an Ittefaq?Know my story in #Ittefaq OnNov3! @sonakshisinha #AkshayeKhanna @iamsrk @karanjohar pic.twitter.com/1wheds28cM
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) June 30, 2017
बता दें पोस्टर में तीनों के लुक देखने के बाद इनके फैन्स इस फिल्म को जरुर देखना चाहेंगे. इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथों में हथकड़ी बंधी हुई है, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा अपने हाथ में एक टॉर्च पकड़े दिख रही हैं. काफी लम्बे समय के बाद सिद्धार्थ इस लुक में नजर आने वाले है. जबकि फिल्म की कहानी में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. हालांकि जब फिल्म की कहानी में कोई बदलाव नहीं है तो जाहिर सी बात यह फिल्म इस साल सबसे बेहतरीन थ्रिलर साबित हो सकती है.
Would you believe me if I say it wasn't an Ittefaq? The story unfolds soon… #IttefaqOnNov3! @iamsrk @karanjohar @S1dharthM #AkshayeKhanna pic.twitter.com/dylXfz45y1
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 30, 2017
बता दें इस फिल्म का निर्देशन अभय चोपड़ा कर रहें है. इसके अलावा इस फिल्म को करण जौहर, गौरी खान और अभय चोपड़ा प्रोडूस कर रहें है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएँगे. फिल्म का म्यूजिक अमाल मल्लिक ने दिया है. यह फिल्म इस साल 3 नवम्बर को रिलीज़ होगी. आपको इस फिल्म के तीनों पोस्टर कैसे लगे हमे अपनी राय जरुर दें.