फिर भी

1 जुलाई से GST पूरे देश भर में हुआ लागू, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

GST

पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में एक बवाल मचा हुआ था जीएसटी का मुद्दा परंतु 1 जुलाई 2017 से मध्यरात्रि यानी 12:00 बजे से जीएसटी पूरी तरह से लागू हो गया है यानी अगर साफ शब्दों में कहें तो भारत देश में एक नई तरह की व्यवस्था लागू हो चुकी है GST यानी गुड सर्विस टैक्स हर छोटे और बड़े बिजनेसमैन एवं आम आदमी की जेब पर फर्क पड़ने वाला है किसी को होगा फायदा तो किसी को होगा नुकसान किंतु अगर एक नजरिए से देखें तो फायदा ज्यादा होने वाला है नुकसान कम.

भारतीय संसद में जीएसटी को लेकर के 12:00 बजे से पहले एक समारोह किया गया इस समारोह की तैयारी इस तरह की गई कि मानो किसी दुल्हन को सजाया जा रहा है ठीक उसी तरह संसद को सजाया गया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने भाषण में कहा, जीएसटी का लागू होना भारत के लिए एक ऐतिहासिक कदम है इससे आने वाले समय में भारत को बहुत फायदा होने वाला है उन्होंने यहां तक भी कहा कि इसमें गरीबों के लिए विशेष ध्यान रखा गया है कि कैसे GST से फायदा होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी का एक नया नामकरण भी किया है उन्होंने कहा है गुड एंड सिंपल टैक्स यानि कि टैक्स देने का सरल तरीका तो आइए अब जानते हैं कि जीएसटी से एक आम आदमी के जीवन में क्या प्रभाव पड़ा है कौन सी चीजें हुई हैं महंगी और कौन सी चीजें हुई है सस्ती आइए सबसे पहले जानते हैं कि क्या हुआ है सस्ता.

GST लागू होने के बाद सस्ती होने वाली चीजें ये रही-

रोजाना की खाने पीने की चीजे हुई है सस्ती जैसे:- ताजा दूध, दही, बटर, खाने का तेल, बिस्कुट, नमकीन, मिर्च मसाले, गेहूं-चावल, दाल, फल, चीनी, सब्जी, अचार, चटनी इत्यादि.

स्टेशनरी का सामान भी हुआ सस्ता: बच्चों के पढ़ाई के सामान कॉपी, पेन-पेंसिल, पेपर, टेस्ट बुक पिक्चर इत्यादि सस्ते हुए हैं.

रोजमर्रा की चीजें हुई हैं सस्ती: हमारे जीवन में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं जैसे:- साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, हेयर ऑयल, अगरबत्ती, टूथपेस्ट, नैपकिन, टिशू पेपर इत्यादि.

GST लागु होने से ये चीजे हो गयी है महंगी-

गुड एंड सिंपल टैक्स लागु होने के बाद ये चीजे होंगी महंगी जैसे:- मोटर कार, मोटर साइकल, चॉकलेट, कोकोआ बटर, फैट्स, ऑयल, पान मसाला, फ़्रिज़, परफ़्यूम, डियोड्रेंट, मेकअप का सामान, वॉल पुट्टी, दीवार के पेंट, शेविंग क्रीम, आफ़्टर शेव, लिक्विड सोप, प्लास्टिक प्रोडक्ट, रबर टायर, चमड़े के बैग, मार्बल, ग्रेनाइट, प्लास्टर, माइका, टेम्पर्ड ग्लास, रेज़र, डिश वॉशिंग मशीन, मैनिक्योर, पैडिक्योर सेट, पियानो.

Exit mobile version