फिर भी

15,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

mobile phone under 15000 in 2017

क्या आप 15000 के अन्दर सबसे अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे है. आपको 15000 से कम कीमत में बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगे. इन फोनों की कीमत भी बहुत अच्छी रखी गयी है. यह सारे फ़ोन 4G को भी सपोर्ट करते हैं. आप इस लिस्ट को 15000 के अन्दर सबसे अच्छे 4G फ़ोन के लिए भी देख सकते हैं. हमने ख़ास आपके लिए इस प्राइस रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची बनाई है. आइये देखते हैं 15000 से कम कीमत के सबसे अच्छे फ़ोन.

लेनोवो ज़ूक ज़ेड1

लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 को कुल मिलाकर अच्छे स्‍मार्टफोन की रेटिंग मिली है. इस फोन में 3 जीबी रैम और 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है. यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर के साथ आता है. लेकिन इस फ़ोन की सबसे खास बात इसकी 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी है. इस फ़ोन में आपको 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है. इस फ़ोन की कीमत बाज़ार में 14500 रूपए है.

शाओमी रेडमी नोट 4

रेडमी नोट 4 शाओमी का नया फ़ोन है. इस फोन में 4 जीबी रैम और 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है. मेटल बॉडी वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट है. रेडमी नोट 4 की 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी है. यह फ़ोन दो वेरिएंट में आता है 16GB और 64GB. 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.

जिओनी मैराथन m3

जिओनी मैराथन m3 अपनी दमदार बैटरी के लिए जाना जाता है. इस फ़ोन में 5000 mah की बैटरी है जो 50 घंटे तक का टॉकटाइम देती हैं. इस फ़ोन मैं 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है. यह फ़ोन 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं. जिसे आप मेमोरी कार्ड से बड़ा सकते है. इस फ़ोन की कीमत 14000 रूपए है.

शाओमी MI मैक्स

यदि आप बजट में एक फैबलेट चाहते हैं. तो शाओमी एम आई मैक्स वर्तमान में सबसे अच्छा विकल्प है. यह एक बड़ा फ़ोन है जिसमे 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जो फ़ोन में वीडियो देखने के लिए है बहुत अच्छा है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट है. इस फ़ोन मै 4850 एमएच की दमदार बैटरी है. जो आपको बहुत लम्बा टॉकटाइम देती हैं. इस फ़ोन की कीमत 14999 रूपए हैं.

Exit mobile version