गायक सोनू निगम को अज़ान से दिक्कत, कहा मैं मुसलमान नही हूँ तो फिर…

sonu nigam twitter war

आजकल भारत में कई तरह के विवाद सामने आ रहे है और ज्यादा तर ये विवाद जातिवाद और किसी भी धर्म से जुड़े होते है, कभी कोई पॉलिटिशियन अपने भाषण में कुछ ऐसा बोल जाते है तो कभी कोई सेलिब्रिटी अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ऐसा ट्वीट कर देते है जिससे आम जनता में बबाल खड़ा हो जाता है.

आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है सिंगर सोनू निगम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्ववीट करके एक नया बबाल खड़ा कर दिया है, उन्होंने अज़ान को लेकर कई सारे ट्ववीट कर डाले जिसमे उन्होंने लिखा है में मुस्लमान नहीं है तो फिर में अज़ान के समय सुबह जल्दी क्यों उठूँ.

सोनू निगम का मानना है जब हम कोई भी काम करते है उसके दौरान अज़ान सुनना या अज़ान से जागना भारतीयों के लिए एक आम बात है लेकिन गायक सोनू निगम को अब इससे समस्या होने लगी है, अपनी इस समस्या को सोनू निगम ने सोमवार सुबह जागने के बाद एक के बाद एक चार ट्वीट कर डाले जिससे उनको जो दिक्कत हो रही थी वो उन्होंने लोगो के सामने रखा.

कुछ इस तरह ट्ववीट किये थे सोनू निगम ने पहले ट्ववीट में कहा था-

मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे हर रोज सुबह अज़ान सुनकर जागना पड़ता है इस तरह की जबरदस्ती की धार्मिकता इंडिया में बेन होगी.

सोनू निगम ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा… कि जब पैगम्बर मोहम्मद ने इस्लाम धर्म की स्थापना की थी उस वक्त लाइट (बिजली) नहीं थी, तो फिर एडिसन (बल्ब के खोजकर्ता) के आविष्कार के बाद मुझे ये सब कोलाहल क्यों सुनना पड़ रहा है?


अपने तीसरे ट्वीट में सोनू निगम कहा… मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में विश्वास नहीं करता जहां बिजली का प्रयोग नास्तिक लोगों को उठाने के लिए किया जाता है… क्या ये सही है?


सोनू निगम ने अपने चौथे ट्वीट में कहा… ये सब गुंदागर्दी है बस और कुछ नहीं है.

गायक सोनू निगम के इन ट्वीट्स के बाद पुरे देश में ट्विटर पर हंगामा हो रहा है अब देखना होगा की सोनू निगम अपने इस बयान पर कुछ सफाई देते हैं या फिर कुछ और ट्वीट करके अपने गलती मानते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.