सोपोर एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को किया ढेर, बारामुला में इंटरनेट सेवा ठप

शनिवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने जम्मू कश्मीर के जिला बारामुला के सोपोर एरिया में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से थे, मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं.

indian army

आपकी जानकारी के लिए बता दें तीन आतंकवादियों को ढेर करने में सुरक्षा बल का एक जवान बुरी तरह घायल भी हो गया है जिसे उचित चिकित्सा दी जा रही है, मरने वाले आतंकवादियों में एक आतंकवादी पाकिस्तानी बताया जा रहा है जबकि दो स्थानीय आतंकवादी थे.

सूत्रों के मुताबिक, सेना को शुक्रवार की रात को ही सूचना मिली थी कि सोपोर एरिया में कुछ आतंकवादी घुस आए हैं जिसके बाद सुरक्षा बल चौकन्ने हो गए और उन्होंने उस एरिया को चारों तरफ से घेर लिया था मौका मिलते ही सेना ने तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया, उसके बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया कहीं कुछ और आतंकवादी तो इस एरिया में नहीं छुपे हैं किंतु उसके बाद कोई वहां नहीं मिला, इस तरह से तीन आतंकवादियों को ढेर करने में सुरक्षाबल सफल रहे जिसके बाद बारामुला में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.