श्रीलंका ने भारत को दिया 237 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका की सरजमीं पर हो रहे भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आज दूसरा मैच पल्लेकेल में खेला जा रहा हैं. जिसमे श्रीलंका ने भारत को 237 रनों का लक्ष्य दिया हैं. श्रीलंका की शुरुआत आज भी कुछ खास नहीं रही. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट मात्र 41 रनों पर निरोशन डिकवेला के रूप में खो दिया. निरोशन डिकवेला मात्र 31 रन बनाकर आउट हो गए.Mahendra Singh Dhoni

दनुष्का गुणतिलक भी मात्र 19 रन बनाकर चाहल की गेंद पर धोनी द्वारा स्टंप हो गए. उनके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा अच्छी साझेदारी नहीं निभा पाया और मात्र 121 रनों पर श्रीलंका ने 5 विकेट गांव दिए. पारी को सम्भालते हुए मिलिंडा सिरिवर्दना और चमारा कपुगेदेरा ने क्रमश: 58 और 40 रनों की पारीयाँ खेली.

[ये भी पढ़ें : 7 रिकॉर्ड जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में बनाए]

मिलिंडा सिरिवर्दना ने 58 गेंदों में 2 चोंको और 1 छक्के की की मदद से 58 रन बनाये तो वही चमारा कपुगेदेरा ने भी मिलिंडा के साथ साझेदारी निभाते हुए 61 गेंदों में 2 चौंको की मदद से रनों का योगदान दिया. मिलिंडा सिरिवर्दना और चमारा कपुगेदेरा दोनों के आउट हो जाने के बाद कोई भी खिलाडी भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और तू चल मैं आया की स्थिति बनी रही. श्रीलंका, भारत के सामने 50 ओवर में 236 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पायी.

भारत की और से सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए, बुमराह ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट भी चटकाएं तो वही चाहल ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.