कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों ने फूंका बीजेपी लीडर का घर

कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बीजेपी नेता का घर जलाने की बात सामने आई है. सोपोर के डांगरपोरा गांव में रहने वाले फारुख अहमद राथर के घर कल रात आग लगा दी गई जिससे उनका घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में कोई जान की हानि नहीं हुई है मगर राथर का घर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया और अपराधी मौके से भाग निकले.

Home of the BJP Leader

[Image Source: ANI]

बताया जा रहा है कि 29 नवंबर की रात को कुछ संदिग्ध आतंकियों ने BJP के प्रभारी फारुख अहमद के घर हमला बोल दिया और इस हमले के दौरान आतंकियों ने राथर के घर में आग लगा दी. फारुख अहमद राथर बारामुला के संग्रामा विधानसभा प्रभारी है. अपराधी इस मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे मगर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

यह कोई पहली घटना नहीं है जब बीजेपी नेताओं पर या उनके घर हमला हुआ है इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जब बीजेपी नेताओं तथा उनके घरों पर हमले किए जा चुके हैं. घटनाओं के चलते पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चला दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी शोपियां में BJP के युवा मोर्चा नेता गोहर अहमद की हत्या कर दी गई तथा कुछ दिन पहले ही कई बार घाटी में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा चुके हैं. हालांकि पुलिस इन घटनाओं पर रोकथाम की पूरी कोशिश कर रही है मगर अभी पूरी तरीके से कामयाब नहीं हो पाई है जिसके चलते बुधवार रात बीजेपी नेता फारुख अहमद राठौर के घर हमला कर उनके घर में आग लगा दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.