हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे संदिग्ध को सुरक्षाकर्मी ने गोली मारी

गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में मंगलवार रात्रि एक संदिग्ध को उस समय गोली मार दी गई जब वह दीवार फांदकर एयरफोर्स स्टेशन में उसने का प्रयास कर रहा था. उसे एयरफोर्स स्टेशन परिसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां उससे पूछताछ की जा रही है.sujit Shuted by hindon airbase station security manसंदिग्ध का नाम सुजीत बताया जा रहा है जो प्रतापगढ़ निवासी है. एयरफोर्स अधिकारीयों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध के तार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हो सकते हैं साथ ही थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह और एएसपी अनूप सिंह भी मौके पर पहुंचे और सुजीत से पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार संदिग्ध मंगलवार रात 11:00 बजे हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के गेट नंबर 1 उसे घुसने का प्रयास कर रहा था जिसे सुरक्षाकर्मी ने अंदर जाने से रोक दिया और वहां से भगा दिया मगर कुछ समय बाद वह परिसर की दीवार फांदकर स्टेशन में घुसने का प्रयास करने लगा इस पर सुरक्षाकर्मी ने उसके दाएं पैर में गोली मार दी.

गोली लगने के बाद घायल हुए संदिग्ध को एयरफोर्स परिसर में स्तिथ अस्पताल में भर्ती कराया गया और पूछताछ की गई. इस घटना के बाद एयरफोर्स स्टेशन की चौकसी बढ़ा दी गई है. रविवार को खुफिया एजेंसियों से एयर फोर्स स्टेशन अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के छह-सात आतंकी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बना सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हिंडन एयरबेस एशिया का सबसे बड़ा और पूरी दुनिया का 8वां सबसे बड़ा एयरबेस है. यहां हर साल 8 अक्टूबर को एयरपोर्ट से भी मनाया जाता है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.