सीकर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजित

विवेकानंद युवाशक्ति पीठ मंडावरा द्वारा आयोजित राजकीय माध्यमिक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मंडावरा सीकर में युवा दिवस के उपलक्ष पर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया ।

Swami Vivekananda Jayanti

मैच राजकीय आदर्श सी. से. विद्यालय हर्ष व मालियों की ढाणी के बीच हुवा जिसमे विजेता टीम स्कूल की रही जिसमे कार्यक्रम के सयोजक कैलाश कुमावत ने बताया कि कल भी मैच होंगे और 12 जनवरी को विजेता टीम को समानित किया जायेगा ।

नेहरु युवा केंद्र सीकर के पिपराली ब्लॉक प्रभारी राष्टीय युवा- स्वयंसेवक मुकेश कुमार सैनी ने बताया की खेल से शारिरीक विकास होता है । युवा को हर रोज नियमानुसार खेल खेलना चाहिए जिससे शरीर ताकतवान, सुडोल, मजबुत होता है ।

जिसके पश्चात युवा आवश्यकतानुसार आहार का सेवन करना चाहिए । रैफरी ने खेल शुरू होने से पहले निर्णय/ नियम बताया की – सभी नियम कब्बडी के लागु होंगे, सुपर टेकल, बोनस, लोला इत्यादि नियम लागु है । ओर रेटर को समय सिमा का ध्यान रखते रेट पुरी करनी होगी ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.