नौ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल यात्रा से लौटने पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष एवं टीम का जोरदार स्वागत

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत नौ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल यात्रा पर गए स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष एवं युवा टीम स्वाभिमान झोटवाडा प्रभारी रामप्रसाद स्वामी के नेपाल यात्रा से अपने स्वदेश भारत आने पर भैसावा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणवासियों द्वारा स्वागत किया गया।Swami vivekanant yuva team returning from 9 days international tour of napal

स्वागत के दौरान नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके रामप्रसाद स्वामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों देशों की कला संस्कृति एवं वेशभूषा का आदान प्रदान करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के संबंधो मे युवाओं के लिए भविष्य की योजनाओं एवं सामाजिक क्षेत्र में युवा वर्ग का योगदान और कैसे अच्छा हो सकता है एवं वहां की संस्कृति को जानने एवं सौराष्ट्र कैसे आगे बढ़ सके साथ ही राष्ट्र के युवा एक दूसरे की संस्कृति को कैसे जाने पहचाने आदि विषय पर चर्चा करते हुए भारतीय संस्कृति के बारे में लोगों को परिचित करवाने का मौका मिला जिससे वहां के युवाओं और अन्य देशों से पधारे लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार और प्रेम दिख रहा था।Swami vivekanant yuva team returning from 9 days international tour of napal1

इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें नेपाल यात्रा के तहत विभिन्न स्थलों का भ्रमण करवाया गया और हमें जानने को मौका मिला कि भारत देश के अलावा भी और दूसरे देशों की संस्कृति,वेशभूषा और कला और वहां की कलाकृतियां हस्तशिल्प आदि पर वहां किस प्रकार से काम किया जाता है यह सब जानकारी हमें वहां से सीखने को मिली साथ ही यह भी बताया कि मैं भारत सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे राजस्थान प्रदेश के 3 सदस्यीय दल में मुझे चुना, यह मेरे गांव का और मेरा सौभाग्य था एवं कहा कि यह मेरे जीवन का वह पल था जिसे मैं सपने में देखा करता था साथ ही इस यात्रा को रामप्रसाद स्वामी ने जीवन की एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताई।

इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम में गणेश राम ताकर सचिव, सीताराम घोंसला, मोनू कौशिक, धर्मेंद्र जांगिड़, मनीष तिवारी, भंवर सिंह राव, वीरेंद्र सिंह राजावत, गौतम डबरिया, विनोद कुमावत, धर्मेंद्र जांगिड़, प्रकाश 45 दिवसीय जापान यात्रा के तहत जापान, सिंगापुर श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके नवरतन सैन, हंसराज खटावलीया राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेम प्रकाश, रामसहाय यादव ,राहुल सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

[स्रोत- नवरत्न सैन]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.