ग्राम दाता में किसान दिवस पर सिजेंटा कंपनी ने किसानों को दिया प्रशिक्षण

23 दिसंबर को को किशनगढ समीपवर्ती ग्राम दाता में सीजेन्टा कंपनी द्वारा किसान दिवस पर किसानो को प्रशिक्षण दिया गया। किसान प्रशिक्षण कार्यकर्म का आयोजन मुख्य अतिथी श्री मान शंकर सिंह की अध्यक्षता मे किया।syngentaga camp for farmers awernessमार्केट डेवलोपमेन्ट ऑफिसर महावीर प्रसाद ने किसानो को किसान दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि आज 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह का जन्मदिवस है जिसको किसान दिवस के रूप मे मनाया जाता है क्योंकि यह किसान मसीहा थे तथा चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसमें दाता ग्राम के समस्त किसान भाइयो की ओर से अपनी आजीविका की फसले बैंगन, गोबी, मिर्च, रजका, गेहू, जो, जीरे, रिजका, गेहू, चना, जौ, सरसो इत्यादी में आने वाले रोग कीट व्याधियों के निवारण हेतु सवाल जवाब किये तथा एरिया सेल्स मैनेजर श्री अनुरुद्ध सिंह चौहान ने किसानो को रोग के प्रति जागरूक किया।

जिसमें सीजेन्टा कंपनी के मुख्य उत्पाद जैसे proclaim, isabion, amistar, amistartop, vitarko, bluecopper, thainutry, actara, Pegasus, alika, ampligo, ridomilgold आदि का सही मात्रा व समय के अनुसार उत्पादों का उपयोग हेतु जानकारी दी।syngentaga camp for farmers awerness इस शिविर में किसान भाइयों ने अपनी फसलो में आने वाली समस्याओं के बारे में बहुत सारे प्रशन किये। जिनके जवाब अजमेर जिले से सीजेन्टा कंपनी से एरिया सेल्स मैनेजर श्री अनुरुद्ध सिंह चौहान ने एक एक करके किसानो के सवालो का निवारण बताये।

जिसमे किसान शंकर सिंह रावत, मेवा सिंह, खेम सिंह, प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, नरसिंह रावत, श्रवण लाल, जीवाराम, गोवर्धन, कैलाश वैष्णव, राजूराम, सीताराम, विक्रम रावत, सुखबीर, गोपाल गुर्जर, किशन सिंह, नाहर सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

किसान दिवस का प्रबंध महावीर प्रसाद मार्केट डेवलोपमेन्ट ऑफिसर द्वारा किया गया था तथा महावीर प्रसाद ने शिविर के एक दिन पूर्व दाता मे घर घर जाकर किया सम्पर्क। किसान दिवस पर उपस्थित सभी किसानो का मार्केट डेवलोपमेन्ट ऑफिसर महावीर प्रसाद द्वारा मुँह मीठा करवाने मे अहम भुमिका निभाई।

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.