निवाई में भीषण आंधी से उड़े टीन शेड व छप्पर

निवाई उपखण्ड़ की उप तहसील के अरनिया गाँव में आंधी से सुरेश गुर्जर पुत्र मन्नालाल गुर्जर बाड़े में लगे टिनशेड़ उड़कर दुर जा गिरे पिछले दिनों से तल्ख चल रहे मौसम के बीच मंगलवार की रात अचानक आई भीषण आंधी व बारिश से घर भले ही तापमान में गिरावट आ गई लेकिन आंधी ने भारी नुकसान भी पहुंचाया।

उड़े टीन शेड

कई घर के टिनशेड व छप्पर उड़ गए तो विद्युत खंभे उखड़ गए। हालांकि पिछले कई दिनों से हो रही आग बरसाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों ने राहत महसूस किया। मई माह की शुरुआत के साथ ही आसमान से आग बरसाती सूरज की किरणों संग गर्म हवा ने लोगों को पूरे मई माह तक हलकान किए रखा।

घरों से बाहर कदम रखते ही लोग बेहाल हो जा रहे थे। उधर भीषण गर्मी व उमस के चलते लोगों के लिए घरों के अंदर बैठ पाना मुश्किल हो रहा था। हालांकि इस बीच मंगलवार की अर्धरात्रि के बाद अचानक बदले मौसम के साथ आसमान में बादल घिर आए। भीषण आंधी व तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। भीषण आंधी के चलते जहां कई टिनशेड व छप्पर उड़कर दूर जा गिरे।

[स्रोत- रामबिलास]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.