नेशनल एडवेंचर एकेडमी द्वारा संचालित शिविर का पांचवा दिन

नेशनल एडवेंचर एकेडमी द्वारा संचालित शिविर का पांचवा दिन कुछ महत्वपूर्ण ही रहा सुबह एकेडमी के समय अनुसार सभी प्रतिभागी 8:30 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने आवश्यक इंस्ट्रूमेंट पर्वतारोही से संबंधित है अपने साथ लेकर गतिविधि स्थल अरावली श्रृंखला पर घाटा जलधारी पहुंचे रॉक क्लाइंबिंग नेशनल प्लेयर श्रीमान हिमांशु भाटी ने रॉक क्लाइंबिंग करने हेतु दिशा निर्देश सभी युवा प्रतिभागियों को दिए और अच्छी तरीके से समझाएं. नेशनल एडवेंचर एकेडमी द्वारा संचालित शिविर का पांचवा दिन

सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर रॉक क्लाइंबिंग में भाग लिया जो कम से कम 300 फीट की ऊंचाई पर्वत की तलहटी से 300 फीट की ऊंचाई पर रॉक क्लाइंबिंग के सहारे चढ़ना एक बहुत ही रोमांचक दृश्य था इंस्ट्रक्टर के बताए अनुसार रॉक क्लाइंबिंग के समय युवा पर्वत पर चढ़ने से पहले अपनी महत्वपूर्ण भाषा का प्रयोग करते थे.
Bilayer are you ready
शिक्षक I am ready
प्रतिभागी I am क्लाइम्बिंग

प्रतिभागी प्रशिक्षक के जवाब का इंतजार करता और जब प्रशिक्षक का जवाब आता Climbing on तब प्रतिभागी पूर्णतया सावधानी के साथ पर्वत पर चढ़ना शुरू करता लेकिन प्रतिभागी के एक रोप सिट हार्नेस के जरिए कमर पर बन्दा रहता जो प्रशिक्षक के हाथ में डिसऑर्डर के जरिए मजबूती से संभाले हुए रहती थी ।

दोपहर में धूप अपने तेवर दिखाने के कारण प्रतिभागी कैंपस में लौटे और अपना खाना खाने के बाद आराम किया फिर 4:30 बजे से सभी दल सदस्य उसी पर्वतीय क्षेत्र में वैली क्रोसिंग की जगह जाकर 50 फीट की दूरी से तिरंदाजी की गई तिरंदाजी करने के बाद सभी युवा प्रतिभागी खुश नजर आए और शाम 7:30 बजे कैंपस में पहुंचने के बाद राजस्थान के प्रथम हीरो माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही पर चढ़ने वाले श्रीमान गौरव जी शर्मा की फिल्म का प्रोजेक्ट पर प्रदर्शन किया जिसका बहुत ही संस्मरणीय प्रदर्शन देखने को मिला और हमारे हौसले बुलंद होते गए.

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.