फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के गेट नंबर 2 का नाम हो गया ‘वीरेंदर सहवाग गेट’

बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा. मैच से ठीक एक दिन पहले फिरोजशाह कोटला मैदान के गेट नंबर 2 का नाम बदल दिया गया है. गेट नंबर 2 का नाम पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा गया है. इस मौके पर वीरेंद्र सहवाग ने खुशी जताई है कि उनके नाम पर राजधानी दिल्ली में फिरोजशाह कोटला के क्रिकेट मैदान के गेट का नाम उनके नाम पर रखा गया है. Virendra sehwag gate[Image Source: Zee News]

virendra sehwag gateदिल्ली राज्य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 31 अक्टूबर 2017 को फिरोजशाह कोटला मैदान के गेट नंबर 2 का नाम बदलकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम रखा. इस समय गेट नंबर 2 का नाम है ‘वीरेंद्र सहवाग गेट’.

[ये भी पढ़ें: ICC वनडे रैंकिंग में एक बार फिर से विराट कोहली बने नंबर 1 बल्लेबाज]

गेट के अनावरण के समय भारतीय टीम के मेंबर और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और खुद वीरेंद्र सहवाग मौके पर मौजूद थे, इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा “भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और क्रिकेट टीम के मेंबर ने वीरेंद्र सहवाग को बधाई दी, फिरोजशाह कोटला मैदान मैं गेट का नाम उनके नाम पर पड़ा”.

उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बयान दिया उन्होंने कहा भविष्य में इस स्टेडियम में लगे गेट और स्टैंड पर बाकी खिलाड़ियों के नाम भी रखे जाएंगे. मीडिया से बात करते हैं वीरेंद्र सहवाग ने कहा है मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे नाम पर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के गेट का नाम रखा गया.

[ये भी पढ़ें: डेविड मिलर ने जड़ा टी20 का सबसे तेज शतक किन्तु चूके लगातार 6 छक्कों वाला रिकॉर्ड]

वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरे शतक लगाएं हैं ऐसा करने वाले वह भारत के इकलौते बल्लेबाज रहे उनके बाद सिर्फ करुण नायर ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में 1 तिहरा शतक जमाया उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान में 303 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.